Home Breaking News यूपी गेट पर भीड़ बढ़ी, करीब तीन हजार सुरक्षा बल तैनात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशदिल्लीराज्‍य

यूपी गेट पर भीड़ बढ़ी, करीब तीन हजार सुरक्षा बल तैनात

Share
Share

नई दिल्ली/सोनीपत/गाजियाबाद/नोएडा। तीनों केंद्रीय नए कृषि कानून के विरोध में ‘भारत बंद’ शुक्रवार सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में लोगों से दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। वहीं, तीन कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे यूपी गेट की सभी लेनों को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद करेंगे। हालांकि गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दिल्ली की तरफ से पुलिस ने पहले से ही बंद किया हुआ है। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा है कि इस लेन को आवश्यक व इमरजेंसी सेवाओं के लिए बाधित नहीं किया जाएगा।

LIVE Bharat Bandh 26 March 2021:

  • हापुड़ में भारत बंद आह्वान के चलते पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर हैं।
  • भारत बंद के चलते गाजियाबाद स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली से आने वाली लेन पर यातायात बंद किया है। सुबह से नारेबाजी जारी है। इसके अलावा जिले में अन्य जगहों पर स्थिति सामान्य है।
  • भारत बंद की कड़ी में शुक्रवार सुबह ही सोनीपत स्थित कुंडली केएमपी के नीचे का रास्ता किसान प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया।
  • भारत बंद के चलते किसान प्रदर्शनकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर जाम कर दिया है। उनका कहना है कि शाम 6 बजे तक यह बॉर्डर ट्रैफिक के नहीं खुलेगा।
  • दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर के पास नेशनल हाई-वे की दोनों तरफ की लेन बंद कर दी गई हैं।
  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है। दिल्ली पुलिस के PRO ने बंद को लेकर पुलिस की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूरी पुलिस ग्राउंड पर होगी। हमने दिल्ली के बॉडरों पर भी चौकसी कर रखी है। 15 जिलों के DCP अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
See also  नोएडा में प्राइवेट स्कूल के बाहर लड़कियों में दनादन हुई थप्पड़-घूंसों की बौछार

दिल्ली में नहीं होगा बंद का असर

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में बंद बेअसर रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें खुली रहेंगी।

ये बाजार रहेंगे खुले

  • चांदनी चौक
  • सदर बाजार
  • खारी बावली
  • नया बाजार
  • चावड़ी बाजार
  • कश्मीरी गेट
  • करोलबाग
  • कनाट प्लेस
  • लाजपत नगर
  • सरोजनी नगर
  • लक्ष्मी नगर
  • गांधीनगर
  • कमला नगर
  • नेहरू प्लेस
  • साउथ एक्स
  • रोहिणी
  • पीतमपुरा
  • 28 औद्योगिक क्षेत्रों में सभी फैक्टि्रयां भी खुली रहेंगी

देशभर के बाजारों में बंद रहेगा बेअसर

कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दावा किया कि 26 मार्च का भारत बंद राष्ट्रीय राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे देश के बाजारों में बेअसर रहेगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर न आंदोलनकारी संगठनों ने व्यापारिक संगठनों से संपर्क साधा है और न व्यापारी ही स्वत: स्फूर्त तरीके से बाजार बंद के पक्ष में हैं।

भारत बंद के दौरान केजीपी-केएमपी पर जाम लगाएंगे आंदोलनकारी

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार सुबह भारत बंद के दौरान केजीपी और केएमपी को आंदोलनकारी जाम करेंगे। मोर्चा ने सुबह छह से शाम छह बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है। मोर्चे के पदाधिकारियों ने बताया कि दोनों हाईवे के जीरो प्वाइंट पर धरना दिया जाएगा। वहीं खरखौदा क्षेत्र के लोग एनएच-334बी के झरोठी मोड़ स्थित टोल प्लाजा पर जाम लगाएंगे। बंद के दौरान पुलिस की 21 कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा आठ डीएसपी को तैनात किया गया है।

दिल्ली में पक्के मकान बनाकर जारी रखेंगे आंदोलन : टिकैत

उधर, हरियाणा के करनाल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगें मान जाए अन्यथा किसान दिल्ली में पक्के मकान बनाकर कूलर व पंखे लगाकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सरकार की मंशा किसानों का आंदोलन रद करने की है, लेकिन आंदोलन तेज होता जा रहा है।वह असंध की नई अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित महापंचायत में किसानों को संबोधित कर रहे थे। महापंचायत में किसान नेताओं ने किसान एकता पर जोर दिया और कहा कि अपने हक पर किसान कुठाराघात बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...