Home Breaking News मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाते समय कुछ ऐसा रहेगा घेरा, पुलिस का ये अधिकारी संभालेगा कमान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाते समय कुछ ऐसा रहेगा घेरा, पुलिस का ये अधिकारी संभालेगा कमान

Share
Share

बांदा। माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल शिफ्ट करने के लिए सोमवार सुबह पुलिस टीम रवाना हो गई। सड़क मार्ग से माफिया को लाने में टीम करीब 1800 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मुख्तार अंसारी को आठ अप्रैल तक जेल में शिफ्ट किया जाना है। आठ को भोर पहर तक टीम उसे लेकर बांदा पहुंच सकती है। हालांकि, रूट चार्ट पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। कयास है कि पंजाब पुलिस की भी एक टीम साथ में आएगी, जो मुख्तार अंसारी को बांदा मंडल कारागार प्रशासन के हवाले करेगी। पंजाब पुलिस ही बांदा जेल से उसे लेकर गई थी। इसलिए वह पूरे रूट से भी वाकिफ है। उधर, पुलिस लाइन परिसर से टीम रवाना होने के दौरान चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के आइजी के. सत्यनारायण मौजूद रहे।

बांदा पुलिस लाइन परिसर से सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे से एक-एक कर वाहनों को रवाना करने का सिलसिला शुरू किया गया। परिसर से एक छोटा वज्र वाहन, एक एंबुलेंस, सीओ की एक बोलेरो, नीले रंग की सातपुलिस जीपें अलग-अलग दिशा से होकर निकाले। काफिले में एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, छह दारोगा, 20 हेड कांस्टेबल, 20 कांस्टेबल समेत करीब सौ लोग शामिल हैं। जिला अस्पताल की एक एंबुलेंस भी चिकित्सक और स्टाफ के साथ गई है। टीम में शामिल अधिकारियों के नाम पूरी तरह गोपनीय रखे गए हैं। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बांदा से निकली टीम फतेहपुर के बिंदकी व चौडगरा होकर गई है। टीम के मंगलवार भोर पहर तक पंजाब पहुंचने की संभावना है।

See also  लखनऊ: विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, जल निगम के कई अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप

बैरक संख्या 15 ही हो सकती नया ठिकाना : माफिया मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना बांदा जेल की बैरक संख्या 15 हो सकती है। मंडल कारागार में स्पेशल सेल बनाई गई है, जिसकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। कई दिन से तैयारियां चल रही थीं। रविवार की शाम आइजी के. सत्यनारायण अफसरों के साथ जेल का निरीक्षण करके प्रभारी जेलर पीके पांडेय से हर बिंदु पर जानकारी ले चुके हैं।

एसओजी भी साथ, अत्याधुनिक असलहों से लैस है पुलिस टीम : सूत्र बताते हैं कि बांदा की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम भी साथ में है। पूरी टीम अत्याधुनिक असलहों से लैस है। स्वास्थ्य टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरी दवाएं भी ले जाई गई हैं।

जेल के मुख्य प्रवेश द्वार पर बनाए सुरक्षा मोर्चा, हुई किलाबंदी : माफिया मुख्तार को जेल में लाने से पहले मुख्य प्रवेश द्वार पर दो सुरक्षा मोर्चा बनाए जा रहे हैं। बांदा जेल के पुराने सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लिए गए हैं, जबकि कुछ जगह नए भी लगाए गए हैं। मुख्य प्रवेश द्वार को जंजीरों से जकड़ने के साथ ही अस्थायी सुरक्षा चौकियां पहले ही बनाई जा चुकी हैं। मंडल कारागार की किलाबंदी तकरीबन कर ली गई है। एक कंपनी पीएसी भी तैनात है।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...