Home Breaking News भारत में कोरोना संक्रमण के बीच आज से IPL 2021 का आगाज, विराट सेना के सामने रोहित के धुरंधरों की चुनौती
Breaking Newsखेल

भारत में कोरोना संक्रमण के बीच आज से IPL 2021 का आगाज, विराट सेना के सामने रोहित के धुरंधरों की चुनौती

Share
Share

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना वायरस के चरम के बीच आइपीएल के 14वें सत्र का आगाज चेन्नई में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा। मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि बेंगलुरु की कमान विराट कोहली के हाथों में है। कोहली की टीम अभी तक एक भी आइपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है जबकि रोहित की निगाह छठे खिताब पर होगी। मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच आइपीएल खिताब जीते हैं। रोहित शर्मा अब तक 116 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें टीम ने 68 मैच जीते और 44 गंवाए हैं। चार मैच टाई हुए। विराट कोहली ने अब तक 125 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की अगुआई की है। टीम ने इस दौरान 55 मैच जीते हैं और 63 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीन मैच टाई रहे और चार का कोई नतीजा नहीं निकला।

अपनी विरासत बरकरार रखेंगे रोहित

रोहित शर्मा अपनी विरासत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे जबकि विराट कोहली नई विरासत तैयार करना चाहेंगे। दोनों टीमों में बड़े हिटर की मौजूदगी सुनिश्चित करेगी कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो जो महामारी के कारण स्टेडियम में नहीं आ पाएंगे। कोहली इस टूर्नामेंट के जरिये विश्व कप के अपने संभावित खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने को कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और कीरोन पोलार्ड की नजरें भी अपनी संबंधित फ्रेंचाइजियों की ओर से खेलते हुए अपने देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

खिताबी हैट्रिक पर नजर

See also  उम्मीद एक सामाजिक संस्था के सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए महेंद्र सिंह नागर

पांच खिताब के साथ आइपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित छठी ट्रॉफी के साथ लीग में पहली खिताबी हैट्रिक बनाना चाहेंगे। रोहित अगर बल्लेबाजी में विफल रहते हैं तो क्विंटन डिकॉक सफलता हासिल करने को तैयार होंगे। अगर ये दोनों ही विफल रहेंगे तो फिर इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी होगी। मुंबई का शीर्ष क्रम अगर पूरी तरह नाकाम रहता है, तो फिर पांड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल) विरोधी को पस्त करने उतरेंगे। साथ ही टीम के पास पोलार्ड जैसा तूफानी बल्लेबाज है, जो मैदान पर अपने दमदार क्षेत्ररक्षण के कारण भी टीम के लिए काफी अहम है। गेंदबाजी का दारोमदार ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों पर होगा। मुंबई अपने खराब दिन में ही हार सकती है और अपने अच्छे दिन में वे किसी भी विरोधी टीम के लिए बुरे सपने की तरह हैं।

कोहली की नजर पहले खिताब पर

कोहली पहली बार आइपीएल खिताब जीतने उतरेंगे लेकिन आरसीबी का संयोजन मुंबई जितना प्रभावी नहीं दिखता। टीम ने ग्लेन मैक्सवेल पर भारी भरकम राशि खर्च की है और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन रातों रात करोड़पति बन गए जबकि भारतीय विकेटों पर उनकी गेंदबाजी की परख अब तक नहीं हुई है। देवदत्त पड्डीकल अपना दूसरा सत्र खेलने उतरेंगे और इस बार टीमों ने उनके लिए रणनीति बनाई होगी। मुहम्मद सिराज और नवदीप सैनी सीमित ओवरों के क्रिकेट में अब तक बहुत प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, अजरुन तेंदुलकर, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, पीयूष चावला, कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, युद्धवीर चरक, इशान किशन, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, माकरे जैनसेन, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पांड्या और अनुकूल रॉय।

See also  हमारे बेटे की हत्या हुई है, कह रहा सुशांत का परिवार- एडवोकेट विकास सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

विराट कोहली (कप्तान) सिराज, एबी डिविलियर्स, डेनियल सैम्स, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, कोना श्रीकर भरत, युजवेंद्रा सिंह चहल, नवदीप सैनी, काइल जेमिसन, डेन क्रिस्टियन, देवदत्त पड्डीकल, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश, सचिन बेबी, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, एडम जांपा, केन रिचर्डसन, रजत पाटीदार और मुहम्मद अजहरुद्दीन।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...