Home Breaking News अगर आप मार्किट से महंगे दाम दे कर रेमडेसिविर इंजेक्शन ले रहे है तो हो जाये सावधान कही वो नकली तो नही ।
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अगर आप मार्किट से महंगे दाम दे कर रेमडेसिविर इंजेक्शन ले रहे है तो हो जाये सावधान कही वो नकली तो नही ।

Share
Share

पूर्व मंत्री का भांजा समेत 7 को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

रिपोर्ट सुशील त्यागी

नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा अति आवश्यक इंजेक्षन रेमडेसिविर की काला बाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 45 हजार रूपये नकद, 09 पीस रेमडेसिविर इंजेक्शन, 01 बिना लेबल का इंजेक्शन, 140 नकली लेवल रेमडेसिविर इंजेक्शन, 01 पैकेट में सफेद पदार्थ वजन करीब 01 किलो, 10 अन्य कम्पनी के इंजेक्शन, 02 मोटर साइकिल, 01 स्कूटी , 01 प्रिन्टर, 01 सीपीयू, 01 माॅनीटर बरामद किया है

आज नोएडा के थाना सैक्टर-58, नोएडा की पुलिस द्वारा अति आवश्यक इंजेक्शन रेम डेसिविर की काला बाजारी करने वाला गैंग के 07 अभियुक्तो को सेक्टर 62 फोर्टिस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 9 पीस रेम डेसिविर इंजेक्शन Hetero Company व 01 बिना लेबल का इन्जैक्शन व 140 नकली लेवल रेम डेसिवर इंजेक्शन Hetero Company व 01 पैकेट मे सफेद पदार्थ वजन करीब 1 किलो व 03 पीस Cipla Cefoperazone And Sulbactam For Injection व 02 पीस PANTOPRAZOLE INJECTION व 05 पीस BD VACUTAINER व 02 लाख 45 हजार रूपये नगद व विभिन्न कम्पनी के 10 अदद मोबाइल व 02 अदद मोटरसाईकिल व 01 अदद स्कूटी, एक अदद प्रिन्टर, एक सीपीयू, एक मानीटर, एक की-बोर्ड, एक माउस बरामद हुये।

अपराध करने का तरीका

ये सभी लोग MEROPENEM INJECTION का जैनेरिक इन्जैक्शन जो निमोनिया की बीमारी में काम आता है व अन्य सस्ते इन्जैक्शन खरीदकर लाते है और उस इन्जैक्शन का लेबल छुटाकर रेम डेसीवर इन्जैक्शन का नकली लेबल चिपका देते है। और हम लोग अस्पतालो के आस-पास घुमते फिरते रहते है बीमार/कोरोना पोजिटिव के अंजान परिजनो से सम्पर्क उन इन्जैक्शनो को महंगे दाम 40 से 45 हजार रूपये में शाहरूख, सलमान मुसीर अजहरूद्दीन आदि के माध्यम से बेच देते है। हम लोग फोर्टिस अस्पताल सैक्टर-62, नोएडा में रेम डेसिविर के इंजेक्शन बेचने आये थे। अब्दुल का भाई कादिर जिसे अब्दुल अपने चाचा का लडका बताता है, के माध्यम से बन्टी नाम का लडका जिसकी दुकान पिलखुवा जनपद हापुड मे है, के यहाँ सारे नकली लेबल कादिर मुझे छपवाकर देता था मै और कादिर इस व्यवसाय से काफी पैसा कमा चुके है। कादिर हमको इन्जैक्शन और उनके लेबल उपलब्ध कराता है। कादिर के पते के बारे मे जानकारी की गयी तो बताया कि उसके बारे मे कुछ नही जानता। दिपांशु व अब्दुल कोलम्बिया एशिया में अस्पताल में जीएनएम के पद पर स्टाप नर्सिंग का कार्य करते है व सलमान आईआईएमटी मेरठ से 2019 बैच से बी फार्मा और बायोटेक कम्पनी में एमआर के पद पर नौकरी कर रहा है। मुसीर हीलिंग ट्री अस्पताल इन्द्रिापुरम गाजियाबाद में इमरजेन्सी टेकनीशियन के पद पर कार्यरत है ये सभी अस्पतालो में कोरोना के मरीजो के परिवारो के सम्पर्क में आने पर विश्वास में आ जाते थे व मरीज के परिजानो द्वारा मेर डेसिविर इंजेक्शन खरीद लेते है। अभियुक्त दिपांाशु ने बताया कि मै अपने हास्टल के कमरे में जो डी-20 कला भवन गोविन्दपुरम गाजियाबद में है MEROPENEM INJECTION व अन्य इंजेक्शनो के लेवल छुटाकर उसपर नकली रेम डेसिवर का लेवल लगाकर मेहगे दामो में बेच देते है।

See also  लम्बे समय से चल रही डिमांड के बाद जनपद नैनीताल को उपलब्ध हुई 600 रेमडेसिविर की पहली खेप
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...