Home Breaking News अर्ली वार्निंग सिस्टम की कमी बनी चमोली के रैंणी गांव में आई आपदा का कारण
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

अर्ली वार्निंग सिस्टम की कमी बनी चमोली के रैंणी गांव में आई आपदा का कारण

Share
Share

देहरादून: उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। वर्ष 2013 में आई आपदा ने पूरे सूबे की तस्वीर बदल कर रख दी थी। इसके बाद से ही यहां आपदा का पूर्वानुमान लगाने के लिए उपकरण लगाने की बात चल रही है। इनमें एक अर्ली वार्निंग सिस्टम भी है। दरअसल, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हर साल प्राकृतिक आपदाएं आती हैं। इनमें सबसे अधिक बादल फटने और भूस्खलन की होती हैं। इन घटनाओं से सैकड़ों परिवार प्रभावित होते हैं। ऐसे में आपदा के दौरान समय रहते आमजन को सतर्क करने से जानमाल ही हानि कम हो सकती है। लिहाजा, अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने की बात चली। अफसोस अभी तक इस दिशा में बहुत कुछ नहीं हो पाया है। कुछ समय पहले चमोली के रैंणी गांव में आई आपदा में भी अर्ली वार्निंग सिस्टम की कमी महसूस की गई। उम्मीद है इस बार सरकार गंभीरता से इस दिशा में जल्द कदम उठाएगी।

पौधरोपण नीति में संशोधन की दरकार

प्रदेश में हर साल डेढ़ करोड़ से अधिक पौधे रोपे जा रहे हैं। इस लिहाज से प्रदेश का वनावरण कहीं अधिक बढ़ जाना चाहिए था, लेकिन यह अभी 45 फीसद के आसपास ही सिमटा हुआ है। इसका कारण यह कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं, उनमें से बहुत कम ही जीवित रह पा रहे हैं। पौधरोपण और इनकी देखभाल के लिए ठोस नीति के न होने से ऐसा हो रहा है। प्रदेश में जो पौधरोपण नीति है, वह उत्तर प्रदेश के जमाने से चली आ रही है। यानी, राज्य बनने के बाद अपनी पौधरोपण नीति बनी ही नहीं। पुरानी नीति में एक प्रविधान यह है कि रोपे गए पौधों की तीन वर्ष तक देखभाल की जाएगी। ऐसा नहीं हो पा रहा है। इसका एक मुख्य कारण इसके लिए बजट न होना भी है। इस वजह से रोपे गए पौधों को अपने हाल पर ही छोड़ दिया जा रहा है।

See also  थाने में युवक ने ब्लेड से खुद की गर्दन काटी, पुलिसवालों के उड़े होश, छह महीने से नहीं था काम

शहीदों के नाम पर विद्यालय भवन

उत्तराखंड की सैन्य परंपरा अत्यंत गौरवशाली रही है। प्रदेश के तकरीबन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में है। सरहद की सुरक्षा के लिए बलिदान देेने वालों में उत्तराखंडवासी किसी से पीछे नहीं हैं। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में प्रदेश सरकार ने एक योजना बनाई। इस योजना के अनुसार स्कूल, कालेज व सड़कों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे। शहीद के जिले से संबंधित अधिकारी इस योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। शुरुआती दौर में इस पर काम भी हुआ। तकरीबन 100 सड़कों व कुछ स्कूलों का नाम इन शहीदों के नाम पर रखा गया। इसके बाद यह आदेश बिसरा सा दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश में अभी तक 600 से अधिक सैन्य कर्मियों ने देश के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाई है। इसके मुकाबले एक चौथाई के नाम पर ही सड़कें अथवा स्कूल कालेज अस्तित्व में हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...