Home Breaking News ‘कागजों में मैं उपकप्‍तान जरूर हूं, असल में तो..’ भुवनेश्‍वर कुमार ने राहुल द्रविड़ की भूमिका पर भी खुलकर रखी बात
Breaking Newsखेल

‘कागजों में मैं उपकप्‍तान जरूर हूं, असल में तो..’ भुवनेश्‍वर कुमार ने राहुल द्रविड़ की भूमिका पर भी खुलकर रखी बात

Share
Share

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है जबकि शिखर धवन कप्तान का रोल निभाते नजर आएंगे। श्रीलंका दौरे पर जो टीम गई है उसमें भुवी दूसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 186 मैच खेले हैं तो वहीं शिखर धवन ने कुल 241 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। भुवी लिमिटेड ओवर के प्रारूप में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हैं और उन्होंने इसी साल इंग्लैंड दौरे के समय लंबे इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 मैच में भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मो. शमी की गैरमौजूदगी में वो गेंदबाज अटैक की अगुआई करते भी नजर आएंगे। इस वक्त बुमराह व शमी इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। श्रीलंका में वो टीम इंडिया की पेस अटैक की अगुआई तो करेंगे ही साथ ही साथ उन्हें उप-कप्तान की भी जिम्मेदारी दी गई है जिसकी वजह से उन पर दवाब भी होगा। अब दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने कहा कि, वो काफी समय से टीम के सीनियर गेंदबाज हैं लेकिन सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए कागजों पर उनकी भूमिका बदली है।

भुवी ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्डेट पर बात करते हुए कहा कि, हां पेपर पर मेरा रोल उप-कप्तान का है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि चीजें बदलेंगी। मुझे लगता है कि, एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मेरा रोल ये है कि मैं दूसरे खिलाड़ियों की मदद करूं जिसके कि उनका स्किल और मेंटल हेल्थ इंप्रूव हो। वहीं उप-कप्तान बनाया जाता मेरे लिए सम्मान की बात है और ये एक बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए, मैं उन चीजों को जारी रखने की कोशिश करूंगा जो मैं करता रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम इस दौरे पर अच्छा करेगी।

See also  श्रेया चौधरी की जिंदगी बदली इस वेब सीरीज ने
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...