Home Breaking News नोएडा डिपो की बसों में यात्रियों की संख्या हुई साढ़े तीन हजार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा डिपो की बसों में यात्रियों की संख्या हुई साढ़े तीन हजार

Share
Share

नोएडा। नोएडा डिपो की बसों में यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। तीन दिन में बसों में यात्रियों की संख्या साढ़े तीन हजार तक बढ़ी है। हालांकि, बीते साल लॉकडाउन से पहले की तुलना में बसों में यात्रियों की संख्या अभी भी कम है।

नोएडा डिपो से 167 बस विभिन्न रूट पर चल रही हैं। इनमें एटा, कासगंज, बंदायू, नजीबाबाद, कालागढ़, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बरेली, सहारनपुर, हरिद्वार, बिजनौर, देहरादून और कोटद्वार समेत अन्य शहर शामिल हैं।

अभी आगरा, बरेली, एटा, कासगंज, अलीगढ़ और मथुरा के लिए यात्रियों की संख्या अधिक है। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाकिम सिंह ने कहा कि बसों में धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। 9 जुलाई को 21 हजार 10 यात्रियों ने डिपो की बसों में सफर किया था। वहीं, 10 जुलाई को यह संख्या 22 हजार 568 हो गई। 11 जुलाई को 24 हजार 391 यात्रियों ने बसों में सफर किया था। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि बसों में छोटी दूरी के यात्री ज्यादा सफर कर रहे हैं। इस वजह से राजस्व की प्राप्ति लक्ष्य से काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि बीते साल लॉकडाउन से पहले बसों में रोजाना औसतन 32 से 35 हजार यात्री सफर करते थे। त्योहारों में यह संख्या 45 हजार तक पहुंच जाती थी, ऐसे में अतिरिक्त बसें चलानी पड़ती थीं।

See also  बड़ी लापरवाही के चलते ट्रक से कुचलकर मां बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...