Home Breaking News तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप
Breaking Newsखेल

तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में हराने की साथ ही वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड की नई नवेली टीम ने तीसरे वनडे मे  332 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के वनडे सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाली। फैंस ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाते हुए उसे  जिम्बाब्वे  के साथ खेलने को कहा।

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के 158 रनों की मदद से 331 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान के बॉलर इस लक्ष्य का भी बचाव नहीं कर पाए।
पिछले दो मैचों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठे थे। सोशल मीडिया में फैंस ने पाकिस्तान की टीम को लेकर कई मजेदार मीम्स शेयर कर ट्रोल किया। ट्विटर पर फैंस ने इंग्लैंड की बैंच स्ट्रेंथ की तारीफ की। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी  नई नवेली टीम के साथ उतरी थी। कई इंग्लिश खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के चलते इंग्लैंड अपनी नई टीम के साथ इस वनडे सीरीज में उतरी थी। वहीं पाकिस्तान की रेगुलर टीम ने पूरी सीरीज  में खराब प्रदर्शन किया। इसकी वजह से फैंस उन्हें ट्विटर पर जमकर लताड़ रहे हैं।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने मंगलवार को एजबेस्टन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 332 रनों का लक्ष्य 48 वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विंस ने 102 रनों की पारी खेली। उनके अलावा  लुइस ग्रेगरी ने 77 रनों का योगदान दिया।  पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए।

बाबर आजम ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ते हुए बाबर ने सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। बाबर ने 81 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 58 गेंदों में 74 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडेन कार्स ने पांच विकेट लिए।

See also  150 किसानों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना देने पर मुकदमा दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...