Home Breaking News दोस्त की बीमारी का फायदा उठा अंगूठे का क्लोन बनवाकर स्वैप मशीन से निकाले 5 लाख 24 हज़ार रुपये
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीराज्‍य

दोस्त की बीमारी का फायदा उठा अंगूठे का क्लोन बनवाकर स्वैप मशीन से निकाले 5 लाख 24 हज़ार रुपये

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा: कोतवाली जेवर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की बीमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती होने के समय उसके खाते से 5 लाख 24 हज़ार रुपये अंगूठे का क्लोन बनवाकर स्वैप मशीन में लगाकर निकाल  लिए। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली जेवर क्षेत्र के सबौता गांव में मोहित शर्मा परिवार के साथ रहता था। गांव में ही रहने वाले उसके दोस्त कमल शर्मा ने उसे शराब पिलाकर उसके अंगूठे का क्लोन बनवा लिया। 1 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर तक मोहित जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती रहा। बाद में वह बुलंदशहर के नशा मुक्ति केंद्र में भी करीब डेढ़ महीने तक भर्ती रहा। इस दौरान आरोपी कमल शर्मा ने पीड़ित के खाते से 5 लाख 24 हज़ार रुपये निकाल लिए। इलाज़ के दौरान परिजनों ने जब बैंक खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया तब उन्हें पता चला कि खाते से सारे पैसे निकाल लिए गए हैं। कोतवाली जेवर प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 28 जुलाई को आरोपी कमल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

धोखाधड़ी के लिए खरीदी स्वैप मशीन

पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल शर्मा ने 29 नवंबर 2020 को अपने एक परिचित अरुण कुमार जो बैंक मित्र था, उसके जरिये 1500 रुपये में स्वैप मशीन खरीदी थी। आरोपी ने पीड़ित के बीमार होने से पहले ही उसे शराब पिलाकर उसके अंगूठे के क्लोन बनवा लिया और जब मोहित अस्पताल में भर्ती हुआ तब उसने कई बार में पीड़ित के खाते से 5 लाख 24 हज़ार रुपये निकाल लिए। धोखाधड़ी के इस मामले में आरोपी कमल शर्मा का भाई नंद कुमार भी शामिल था।

See also  रद्दी व कबाड़ बेचकर सरकार ने कमाए 40 करोड़, आठ लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई

दोस्ती में धोखा खाने के सदमे में हुई पीड़ित की मौत

पुलिस ने बताया कि मोहित के इलाज के लिए रुपये निकालने के लिए 2 मार्च 2021 को परिजन बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मोहित के खाते में एक भी रुपया नहीं बचा है। इस पर परिजनों ने बैंक से पूरे मामले की जानकारी की तो पता चला कि सभी रुपये स्वैप मशीन के जरिये निकाले गए हैं। मोहित के भाई पवन ने बताया कि  पीड़ित मोहित ने 8 मई को कोतवाली जेवर में आरोपियों के खिलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया। इस दौरान अपनी ज़मीन बेच कर मिले रुपये खाते से निकालने और दोस्ती में धोखा खाने के सदमे से पीड़ित मोहित की 29 मई 2020 को मृत्यु हो गयी।

जल्द होगी दूसरे आरोपी की गिरफ़्तारी

कोतवाली जेवर प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एक आरोपी कमल शर्मा निवासी सबौता को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही मामले में शामिल दूसरे आरोपी और कमल शर्मा के भाई नंद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...