Home Breaking News नोएडा में अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के पास मंगलवार दोपहर को अवैध रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर पर तैनात हेड कांस्टेबल को एक व्यक्ति ने सिर में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) अंकिता शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दल की टीम दोपहर एमिटी विश्वविद्यालय के पास अवैध रूप से ठेली-पटरी लगाने वालों को हटाने के लिए गई थी। इस दौरान ठेली-पटरी लगाने वाले लोगों ने प्रवर्तन दल की टीम पर हमला कर दिया। तभी टीम ने पुलिस को सूचना दी।

इस पर पीसीआर कर्मी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि ठेली पटरी लगाने वाले लोगों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इसी बीच एक व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल अनवर अब्बास जैदी के ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू से उनके सिर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जैदी को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपी फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

See also  नाग के काटने से युवक की हुई मौत तो गाँव वालों ने नाग को ही बना लिया बंधक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...