काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को धमकी दी है। कहा है कि वह अफगान नेताओं पर हमले जारी रखेगा। बता दें कि हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के रक्षामंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी को काबुल में निशाना बनाया था लेकिन इस हमले में वह बच गए थे। तालिबान ने कहा है कि काबुल ब्लास्ट, अफगान सरकार द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों की प्रतिक्रया थी।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा, ‘हमला काबुल प्रशासन के नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की शुरुआत है, जो देश के कई इलाकों में हमले और बमबारी का आदेश दे रहे हैं।’
अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के साथ ही तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं। कई जिलों पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है और अब प्रदेशों की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि लश्करगाह शहर में तालिबान आतंकियों के खिलाफ आक्रामक अभियान को थल सेना और वायु सेना के जरिए और तेज किया जा रहा है। जल्द ही लश्कर गाह से आतंकियों का सफाया हो जाएगा।
लेकिन तालिबान ने पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने 100 से अधिक डिस्ट्रिक सेंटर्स पर कब्ज़ा कर लिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 को तालिबान से सीधे तौर पर खतरा है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- अभी और धमाके किये जायेंगे
- कहा ये तो बस शुरुआत है
- काबुल में हुए ब्लास्ट को लेकर तालिबान ने दी धमकी