Home Breaking News मुस्तफिजुर रहमान का ये ओवर सालों तक याद रहेगा, बस 6 गेंदों से बदल डाला इतिहास
Breaking Newsखेल

मुस्तफिजुर रहमान का ये ओवर सालों तक याद रहेगा, बस 6 गेंदों से बदल डाला इतिहास

Share
Share

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को टी20 क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे शर्मनाक हार मिली है। 5 मैचों की सीरीज में लगातार तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। जवाब में 4 विकेट पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 117 रन ही बना पाई। 10 रन से मुकाबले अपने नाम करने के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया।

बांग्लादेश की धरती पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इस सीरीज में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने एक भी टी20 मैच नहीं जीता था। सीरीज में लगातार तीन टी20 मैच जीतकर मेजबान टीम ने ना सिर्फ सीरीज जीती बल्कि पहली बार किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी पाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने कप्तान महमुदुल्लाह के 52 रन की बदौलत 9 विकेट पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान के अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाया। शाकिब अल हसन ने 26 जबकि अफीफ हुसैन ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला मैच खेलने उतरे नाथन एलिस ने हैट्रिक लेकर डेब्यू को यादगार बनाया। जोस हेजलवुड और एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले।

छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से लड़खड़ाई और 117 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। मिशेल मार्श ने एक बार फिर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 47 गेंद पर उन्होंने 51 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने दो जबकि नसुम अहमद और शाकिल ने एक-एक विकेट चटकाए।

See also  मुनाफे का झांसा देकर 2.38 लाख रुपये की ठगी

बांग्लादेश के जीत की हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहला मैच 23 रन से जीतकर बांग्लादेश ने टी20 में टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में 121 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर बांग्लादेश ने 2-0 की बढ़त हासिल की थी। अब 10 रन से तीसरा मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...