Home Breaking News दिल्ली-नोएडा में रहते हैं? तो जान लें 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक में क्या हुआ बदलाव
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिल्ली-नोएडा में रहते हैं? तो जान लें 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक में क्या हुआ बदलाव

Share
Share

नोएडा। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व परेड रिहर्सल के मद्देनजर नोएडा के सभी प्रमुख बार्डर से आज रात से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश होगा बंद होगा। यातायात पुलिस नोएडा ने दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक के बाद बृहस्पतिवार सुबह को एक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाने की सलाह दी है।

यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 13 अगस्त की सुबह दो बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश दिल्ली में वर्जित रहेगा। इसी तरह 14 अगस्त की रात दो बजे से 15 अगस्त की दोपहर एक बजे तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। ऐसे में चिल्ला रेड लाइट बार्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।

इन रास्तों से दिल्ली में जाने की सलाह

वहीं डीएनडी बार्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन चालकों को डीएनडी से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। कालिंदी कुंज यमुना बार्डर से दिल्ली से जाने वाले भारी वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सभी यातायात पुलिस कर्मियों को इस बारे में अपने प्वाइंट पर तैनात किया गया।

वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एमिटी यूनिवर्सिटी से महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण/मरम्मत कार्य के कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है। इसकी वजह से लोगों को गंतव्य स्थान तक जाने में समय लग रहा है।

See also  दिल्ली में CRPF के सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को मारी गोली; फिर खुद को गोली से उड़ाया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...