नोएडा। सेक्टर-58 पुलिस ने गुरुवार को दूसरे अभ्यर्थी की जगह एसएससी की परीक्षा देने आए युवक को सेक्टर-62 स्थित आईओन डिजिटल जोन केंद्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
सेक्टर-62 स्थित आईओन डिजिटल जोन में एसएससी की तरफ से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत गुरुवार को भी परीक्षा थी। इस दौरान एक सॉल्वर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा केंद्र के अंदर घुस गया। वह किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने लगा। परीक्षा निरीक्षक ने युवक के रोल नंबर सहित अन्य दस्तावेजों का मिलान किया तो उन्हें शक हुआ। दस्तावेजों के फोटो में अंतर था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शामली के गांव रामडा निवासी मुर्तजा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुर्तजा अभ्यर्थी दीपक की जगह परीक्षा देने आया था। इसके एवज में उसने दीपक से एक लाख रुपये लिए थे। पुलिस ने उससे दीपक का प्रवेश पत्र, खुद का फोटो लगा राहुल का आधार कार्ड और 13 फोटो बरामद किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसकी दीपक से दिल्ली में कोचिंग के दौरान मुलाकात हुई थी।