उसहैत। आपत्तिजनक फोटो को शेयर करने के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं इसको लेकर मुस्लिम समाज में अब भी रोष व्याप्त है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी जिला उपाध्यक्ष को पद से हटा दिया है और पार्टी से छह वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बची झझरऊ का है। गांव बची झझरऊ वारीखेडा निवासी पूर्व प्रधान एवं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामवीर सिंह कश्यप ने अपनी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसको लेकर मुस्लिम समाज व मोहम्मद साहब से आस्था रखने वाले लोगों में रोष व्याप्त हो गया।
नगर की सभी मस्जिदों के इमाम व दर्जनों दीनों इस्लाम को मानने वालों ने थाना प्रभारी चेतराम वर्मा को इसकी लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में तहरीर मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी ने गांव पहुंचकर सपा के जिला उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कानूनी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शांतिभंग में उसका चालान भी कर दिया। इस मामले में पहले दिन तो समाजवादी पार्टी चुप रही और सपा जिलाध्यक्ष ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध ज्यादा किया तब समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपना पत्र जारी कर दिया है। जिसमें सपा जिला उपाध्यक्ष रामवीर कश्यप को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया और पार्टी से छह वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया है।