Home Breaking News हेलमेट मैन, डॉक्टर, इंजिनीयर सभी बने यातायात शिक्षक और ट्रैफ़िक नियमों का पढ़ाया पाठ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हेलमेट मैन, डॉक्टर, इंजिनीयर सभी बने यातायात शिक्षक और ट्रैफ़िक नियमों का पढ़ाया पाठ

Share
Share

7X वेलफेयर टीम द्वारा पिछले 2 वर्षों से लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

नो हेलमेट नो इंट्री, टोपी हटाओ हेलमेट लगाओ,उल्टा न चलो और फिर नोयडा के विभिन्न गाँवो में ट्रैफिक शिक्षा पूरी होने के बाद अब सड़को पे लेन ड्राइविंग की शुरुआत की गई है।

जिससे सड़कों पे जाम न लगे और यातायात बिना जाम के चलता रहे।

ई रिक्शा, टेम्पो और बसे सामान्यतः सड़को को घेर के चलते है और सुबह से शाम तक सड़को वे जाम लगा रहता है।

लोगो की प्रायः जेब्रा से आगे निकल जाने की आदत होती है, जिसमें पैदल चलने वालो को जगह तक नही मिलती है और फ्री लेफ्ट टर्न इन वाहनो के कारण जाम बढ़ा देती है।

आज के सड़क जागरूकता अभियान की खास बात ये रही की इसमे डॉक्टर , शिक्षक,इंजीनियर और हेलेमट मैन श्री राघवेंद्र सिंह जी शामिल हुए, हेलमेट मैन ने लोगो को रोक के हेलेमट की अहमियत को समझाया और उन्हें सिर्फ ISI वाले हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया।

जो लोग टोपी पहनें थे,उनके टोपी को तोड़कर उन्हें ISI वाले हेलमेट भी फ्री के दिये गए , साथ ही उनका हेलमेट मैन की तरफ से 5 लाख का बीमा होने की जानकारी भी दी।

आज रजनीगंधा चौराहे पर नोयडा ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशुतोष कुमार सिंह की अगुवाई में लेन ड्राइविंग चलाया गया , और बाकी आगे के दिनों में ये अभियान सेक्टर 18,अट्टा पीर, एक्सप्रेसवे, मॉडल टाउन, डी एम चौक जैसे चौराहों पे चलाया जाएगा।

जिससे लोगो मे सिख पैदा हो और लेन में चलने की आदत को बरकरार रखते हुए जाम से मुक्ति दिला सके।

See also  अफगानिस्तान में तालिबान पर डबल अटैक, 300 लड़ाके हुए ढेर, 3 जिले भी कब्जे से बाहर

एक तरफ जहां सड़क और परिवहन विभाग द्वारा 4ई (educate, engineering, emergency, enforcement) पे जोर दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ दूसरे विभाग को भी आगे आके सड़क पे प्रॉपर मार्किंग, ज़ेबरा क्रासिंग, लाइट्स, कैमरा का बेहतर इंतेजाम करना होगा।

क्योकि सिर्फ शिक्षा से बदलाव लाना मुश्किल हो ऐसे में इंजीनियरिंग की भागीदारी के साथ एनफोर्समेंट की जरूरत भी होगी जो कि बाहर के देशों में देखा जाता है।

आज के इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशुतोष कुमार सिंह,सी पी मिश्रा और टीम तथा वहां पे तैनात यातायात पुलिस कर्मी थे।

वहां पे जागरूकता करने के तोरण तीन तथ्य सामने आए जो प्राधिकरण , ट्रैफिक सेल और ट्रैफिक पुलिस को देखना और उसका समाधान करना होगा।

2. चौराहे के रोड पर ज़ेबरा मार्किंग की जरूरत है।
3. लाइट्स बहुत बार दिखती नही है, उसके पोजीशन को ठीक करने की जरूरत है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...