Home Breaking News ट्रेन की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत, बालक गम्भीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्रेन की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत, बालक गम्भीर

Share
Share

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी रेलवे स्‍टेशन के पास शुक्रवार को एक मां और उसकी छह महीने की मासूम बच्‍ची ट्रेन की चपेट में आ गई। जबकि ढाई साल एक अन्‍य बच्‍चा भी उनके साथ था जिसे चाइल्‍ड केयर भेजा गया है। लोगों का आरोप है कि इस दुर्घटना में मां की तो तत्‍काल मौत हो गई थी लेकिन मासूम कुछ देर तक जिंदा रही। इस दौरान स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन घटनास्‍थल को जीआरपी का क्षेत्र बताकर जीआरपी के जवानों के आने का इंतजार करती रही। इसी बीच मासूम की मौत हो गई।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय पुलिस और जीआरपी के बीच सीमा निर्धारित करने में ही गंभीर रूप से घायल बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो पुलिस अगर मासूम के इलाज का प्रयास करती तो शायद उसकी जान बच जाती। अभी तक महिला और उसके बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह भटनी के 117 नम्बर रेलवे गेट के पास एक मालगाड़ी और अमृतसर सहरसा के गुजरने के बाद लोगों ने सूचना दी कि एक महिला अपने दो बच्‍चों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गयी है। गेट मैन ने घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को दी। आसपास के लोगों की सूचना पर पीआरवी तथा स्थानीय थानेदार गोपाल पाण्डेय भी मौके पर पहुंच गए।

लेकिन घटनास्‍थल को जीआरपी की सीमा में बताकर पुलिस ने जीआरपी को सूचना देकर इंतजार करना मुनासिब समझा। इस दौरान ट्रैक के किनारे छह माह की मासूम जिंदगी और मौत के बीच झूलती नजर आयी। स्‍थानीय पुलिस और जीआरपी के बीच सीमा विवाद के कारण मासूम ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

See also  CM योगी बोले- दोषियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई, किसी के बहकावे में न आएं

क्या बोले जिम्मेदार-

घटना की जानकारी हुई तो पुलिस तत्‍काल मौके पर पहुंची। घटनास्‍थल जीआरपी क्षेत्र में होने के कारण इसकी जानकारी जीआरपी को दी गई।

गोपाल पाण्डेय, निरीक्षक, थाना भटनी

सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीमा विवाद का कोई मामला नहीं था। मासूम की हालत काफी गंभीर थी। एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां मिले दूसरे बच्‍चे को चाइल्‍ड केयर भेजा गया है।
मुस्ताक अहमद, जीआरपी प्रभारी भटनी

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...