Home Breaking News पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला, सभी इलाकों में अलर्ट जारी
Breaking Newsअपराधपंजाबराज्‍यराष्ट्रीय

पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला, सभी इलाकों में अलर्ट जारी

Share
Share

चंडीगढ़ : पंजाब के पठानकोट जिले में सेना कैम्प के गेट पर ग्रेनेड हमला हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात बाइक सवार हमलावरों ने आर्मी कैम्प के गेट पर ग्रेनेड फेंका. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बीती रात एक बजे के आसपास बाइक सवारों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे आर्मी कैम्प के गेट पर तेज धमाका हुआ.

सूचना मिलने पर एसएसपी पठानकोट पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने खुद हालात का जायजा लिया. मामले की तफ्तीश जारी है.

पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि पठानकोट में आर्मी कैम्प के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. आगे की जांच की जा रही है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों का सुराग निकालने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी पुलिस नाकों पर तलाशी ली जा रही है

See also  एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किल, FSL रिपोर्ट में खुलासा, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर
Share
Related Articles