Home Breaking News दिनदहाड़े सीमेंट व्यापारी पर जानलेवा हमला, दो गोली मारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिनदहाड़े सीमेंट व्यापारी पर जानलेवा हमला, दो गोली मारी

Share
Share

सहारनपुर। सहारनपुर जिले में भी अपराधियों की करतूतें बढ़ती ही जा रही हैं। यहां नानौता में रविवार को दिन दहाड़े नकाबपोश हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों द्वारा दुकान पर बैठे सीमेंट व्यापारी को गोली मार दी। लोगों द्वारा व्यापारी को गंभीर अवस्था में सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में जुट गई। क्षेत्र में वारदातों के चलते लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

बताया जाता है कि जनपद शामली के थाना थाना भवन क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी 24 वर्षीय अभिषेक पुत्र विजयपाल की नानौता देवबंद रोड ब्लॉक कार्यालय के निकट सीमेंट की दुकान है। रविवार को भी वह प्रतिदिन की भांति दुकान खोल कर अपनी दुकान बैठा था। लगभग 12:45 बजे 5-6 बाइक पर नकाबपोश कुछ बदमाश आए। जिनमें चार-पांच बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार थे। जबकि एक बाइक पर सवार दो बदमाश ने तमंचे से व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली उसके सिर में और एक गोली कूल्हे पर लगी। गोली चलते देख लोगों में दहशत फैल गया।

बदमाश घटना को अंजाम देकर देवबंद की ओर फरार हो गए लोगों द्वारा तुरंत व्यापारी को गंभीर हालत में नानौता सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया इसी बीच स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ले कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रंजिशन बताई जाती है।

See also  पहाड़ों पर तेज बारिश से उफान पर कोसी नदी प्रशासन अलर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...