Home Breaking News दूसरी शादी करने बरात लेकर पहुंचा लड़की के घर, वहां सामने खड़ी म‍िली पहली पत्‍नी- फ‍िर..
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दूसरी शादी करने बरात लेकर पहुंचा लड़की के घर, वहां सामने खड़ी म‍िली पहली पत्‍नी- फ‍िर..

Share
Share

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात एक युवक शादी रचाने के लिए बारात लेकर पहुंचा। उधर लड़की के घर दूल्हे की पहली पत्नी बच्चे के साथ बैठ कर इंतज़ार कर रही थी। बारात पहुंचते ही युवक अपने बच्चे के साथ पत्नी को देख कर भागने लगा। ग्रामीणों ने दौड़ा कर दूल्हे को पकड़ा और धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया।

खोराबार थाना क्षेत्र के सूबाबाज़ार निवासी बबलू की एक वर्ष पूर्व गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी तय हुई थी। निर्धारित तिथि के अनुसार पांच दिसम्बर की शाम साढ़े आठ बजे लड़की के दरवाजे पर बारात पहुंची। बारातियों के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में घराती व अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। उधर एक महिला अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ बैठ कर इंतज़ार कर रही थी। महिला को देख कर दूल्हा भागने लगा। बारात के स्वागत में पहुंचे घराती दूल्हे को भागते देख दौड़ा कर पकड़ लिए। उसी में कुछ युवकों ने दूल्हे की धुनाई भी कर दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने आरोपी दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उधर बच्चे के साथ मौके पर मौजूद महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी लगभग पांच वर्ष पहले शादी हुई है। उसका चार वर्ष का एक बच्चा है। महिला के मुताबिक उसे जब पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वह यहां पहुंची ताकि उसका पति दूसरी शादी न कर सके। आरोपी दूल्हा पुलिस के समक्ष मांफी मांगने लगा।

See also  UP BEd JEE-2020: कल से जारी होंगे प्रवेश पत्र, लगभग 4.30 लाख ने कराया पंजीकरण

उधर दुल्हन बन कर बैठी पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाया कि एक वर्ष पहले आरोपी युवक ने झूठ बोल कर शादी तय की थी। शादी की तैयारी के साथ ही उसका अब तक लगभग साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक खर्च हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा चंद्रहास मिश्र ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...