दनकौर: दनकौर क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर में स्थित करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय एचएस गार्डन के प्रांगण में 23 दिसंबर को होने वाले आठवें स्थापना दिवस के विषय में बैठक कर चर्चा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन के द्वारा प्रकाशित की गई भ्रष्टाचार मुक्त भारत आंदोलन हेतु पत्रिका का विमोचन आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर स्थित एचएस गार्डन के प्रांगण में स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत आंदोलन के अनछुए पहलू नामक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन लगातार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण हेतु कार्य कर रहा है।
इस दौरान आलोक नागर चौधरी प्रधान राकेश नागर प्रेम राज भाटी सुशील प्रधान एडवोकेट अनिल भाटी रिंकू बैसला धर्मेंद्र भाटी हरीश भाटी यतेंद्र नागर नीरज भाटी सुशील चौधरी वेद प्रकाश शर्मा रोहताश नगर सरवन नागर आदि लोग मौजूद रहे।