Home Breaking News जेवर की बेटी ने विदेश में चमकाया जेवर का नाम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जेवर की बेटी ने विदेश में चमकाया जेवर का नाम

Share
Share

“15 सौ मीटर दौड़ में कुमारी नीरू सिंह ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल।”

ग्रामीण अंचल में पली और बड़ी हुई जेवर के गांव मौहबलीपुर के किसान श्री महेश कुमार की पुत्री कुमारी नीरू सिंह ने विदेश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ग्राम मौहबलीपुर की रहने वाली नीरू सिंह ने नेपाल में आयोजित हुई चैंपियनशिप की रनिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल अर्जित किया।
इसी प्रकार जनपद बुलंदशहर की तहसील खुर्जा के ग्राम हसनपुर निवासी श्री नीरज सिंह की पुत्री शिवानी सिंह ने भी नेपाल में आयोजित एक चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में 100 मीटर रनिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया।
आज इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कुमारी नीरू सिंह व शिवानी सिंह को आशीर्वाद देते हुए उपरोक्त बच्चियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि “इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर न सिर्फ देश के अंदर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि देश व प्रदेश का गौरव भी बढ़ाया है।”
इससे पूर्व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह कुमारी नीरू सिंह के जहाँगीरपुर स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे और वहां समस्त अध्यापकों व बच्चों के समक्ष कुमारी नीरू सिंह व शिवानी सिंह की हौसला अफजाई की।

“ग्राम मौहबलीपुर में पंचायत सचिवालय का जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया।”

आज दिनांक 21 दिसंबर 2021 को जी जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम मोहबलीपुर पहुंचकर पंचायत सचिवालय का शुभारंभ किया और उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “ग्राम सचिवालय के बनने से अब उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को इस सचिवालय में मिलेगा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का भी सपना है कि ग्रामों को मजबूत बनाया जाए, जिससे समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को उन्हीं के गांव में मिल सके।”

See also  राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, सुशील मोदी और मांझी का नाम नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट

“जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विधायक निधि 02 करोड़ 07 लाख व लोक निर्माण विभाग से 01 करोड़ 14 लाख रुपए के विकास कार्य की दी सौगात।”
आज दिनांक 21 दिसंबर 2021 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय में विधायक निधि 02 करोड़ 07 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्य जनता को समर्पित किये।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार ने पिछले लगभग साढ़े 4 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि मैं आपकी तरक्की और बेहतरी के लिए विकास कार्य अनवरत जारी रखूं।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...