Home Breaking News मैच शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ
Breaking Newsखेल

मैच शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ

Share
Share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी ताकि वो साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ा सके। हालांकि मौसम के लिहाज से मैच को लेकर अच्छी खबर नहीं है। सेंचुरियन में मैच शुरू होने से ठीक एक रात पहले तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण मैच का पहला दिन प्रभावित हो सकता है। आपको पहले टेस्ट के पांचों दिन के मौसम की जानकारी देते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। मैच के पहले दिन रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है। पहले दिन बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत है, 21 किलोमीटर घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेगी। इसके अलावा अगले चार दिन तक भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। चिंता की बात ये है कि मैच से पहले शनिवार को तेज बारिश हुई। टीम इंडिया के गेंदबाज आर आश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है। अश्विन ने इंस्टाग्राम पर अपनी खिड़की के बाहर मौसम की एक तस्वीर साझा की, जिसमें भारी बारिश ने मूड को खराब कर दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थी कि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मैच के पहले दिन ही बारिश की संभावना जताई थी। इसके बाद अगले तीन दिन ​तक मैदान के ऊपर बादल छाए रहने का अनुमान है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट मैदान की पिच पर घास है और यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी।

See also  अब घर बैठे करें कोरोना टेस्ट, 15 मिनट में आ जाएगा रिजल्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...