Home Breaking News बागपत में बड़ी लूट: सीसीटीवी और सायरन के तार काटे, फिर एटीएम काटकर 8.5 लाख रुपए ले गए बदमाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बागपत में बड़ी लूट: सीसीटीवी और सायरन के तार काटे, फिर एटीएम काटकर 8.5 लाख रुपए ले गए बदमाश

Share
Share

बागपत। नगर में बागपत-मेरठ हाइवे के किनारे एटीएम काटकर बदमाश साढ़े आठ लाख रुपये से अधिक निकालकर फरार हो गए। पुलिस व बैंक स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। अपराधी स्‍थानीय बताए जा रहे हैं।

बागपत-मेरठ हाइवे किनारे पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा के बाहर एटीएम बूथ है। प्रतिदिन की तरह 25 दिसंबर की रात एटीएम बूथ का शटर बंद था। देर रात बदमाश शटर का ताला तोड़कर एटीएम बूथ में घुसे और मशीन काटकर करीब 8,56,700 रुपये निकालकर आराम से चले गए।

करीब सवा दो घंटे बदमाश एटीएम बूथ में रहे, लेकिन न पुलिस को पता चला और ही बैंक स्टाफ को। रविवार सुबह घटना का पता चलने पर बैंक स्टाफ व पुलिस ने वहां पर पहुंचकर जांच की। बैंक मैनेजर प्रदीप सरोहा का कहना है कि 22 दिसंबर को 8.50 लाख रुपये एटीएम मशीन में कैश जमा किया गया था। क्रिसमस पर्व को देखते हुए ज्यादा कैश जमा किया गया था, ताकि उपभोक्ताओं को कैश की परेशानी न हो। एटीएम में पहले से भी कैश था।

बदमाशों ने एटीएम में लगे सायरन व सीसीटीवी की वायर काटकर घटना को अंजाम दिया। बैंक के सिंगल विंडो आपरेटर अशोक शुक्ला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं बैंक के आसपास मकानों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।

क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में लगे कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए हैं। आशंका है कि उन्‍होंने ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उनकी पहचान करने में लगी है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि प्राथमिक जांच के आधार पर अपराधी स्‍थानीय हैं। आशंका है कि बाइक सवार दो बदमाश घटना में शामिल रहे हैं। कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम कार्य कर रही है। केस का जल्द ही राजफाश किया जाएगा।

See also  एक्शन में अमेजन! नियमों की धज्जियां उड़ाने पर बैन किए ये 600 चीनी ब्रांड्स

एटीएम से लाखों का कैश निकालकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली पुलिस की कार्यशैली की भी पोल खुल गई।

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है बदमाश 25 दिसंबर की रात करीब 2.32 बजे एटीएम बूथ में घुसे और 4.46 बजे वहां से गए। बाइक पर एक बदमाश आता-जाता दिखाई दे रहा है। जो बैंक के सामने खड़े अपने एक साथी को बाइक पर बैठाकर मेरठ की ओर लेकर गया। इससे स्पष्ट है कि बदमाशों ने पूरे प्लान के तहत घटना को अंजाम दिया है। एक बदमाश ने बैंक के सामने हाइवे के दूूसरे छोर पर खड़े होकर रेकी की तथा दूसरे बदमाश ने एटीएम मशीन से कैश निकाला। पुलिस पकड़ न पाए, इसलिए एटीएम में प्रवेश करते ही सीसीटीवी कैमरे व सायरन का केबिल काट दिया था। इस घटना को लेकर लोग पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द केस का राजफाश करें।

जनपद में एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर न पुलिस ही गंभीर है और न ही बैंक अफसर। अधिकांश एटीएम पर रात को सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं रहती है। यह हाल तो तब है कि जब एक के बाद एक घटना हो रही है। गत छह मई की रात बदमाशों ने ग्राम काठा गांव में दिल्ली-यमनुोत्री हाइवे किनारे स्थित केनरा बैंक की शाखा के एटीएम से 7.20 लाख रुपये निकले थे। इस अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया। गैस कटर से मशीन काटी गई थी। पूर्व में बागपत नगर, बड़ौत समेत कई स्थानों पर एटीएम बूथ में चोरी का प्रयास किया जा चुका है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...