Home Breaking News यूपी में क्या फिर लगेगा वीकेंड लॉकडाउन? कई और पाबंदियों पर सीएम योगी करेंगे फैसला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में क्या फिर लगेगा वीकेंड लॉकडाउन? कई और पाबंदियों पर सीएम योगी करेंगे फैसला

Share
Share

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी रहा तो योगी आदित्यनाथ सरकार सख्ती बढ़ा सकती है. सोमवार को 572 नए मामले सामने आने के बाद से सख्ती के कयास लगाए जा रहे थे. राज्य में इस समय कोरोना नाइट कर्फ्यू लागू है, जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहता है। वीकेंड कर्फ्यू के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सिनेमा हॉल और मॉल में बढ़ती भीड़ पर पाबंदी लगा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही सख्ती भी बढ़ेगी। सोमवार को 24 घंटे में 572 नए संक्रमित मिलने के बाद सरकार और प्रशासन भी काफी गंभीर है. सिर्फ दो दिन में केस डबल होने के बाद मंगलवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ समीक्षा करेंगे.

देश में कोरोना और ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. राज्य में कोरोना का कहर बढ़ने से पहले ही सरकार ने फिर से पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं. सरकार ने 25 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ ही विवाह समारोह में शामिल होने की अधिकतम दो सौ लोगों की सीमा तय की है।

राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी को देखते हुए सरकार के संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. सीएम के निर्देश पर देर शाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहकार समिति की बैठक होगी. इसमें रोकथाम के उपायों और व्यापक स्तर पर विचार किया जाएगा।

See also  UP के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...