Home Breaking News क्लब हाउस एप चैट केस में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी से युवक को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधटेक्नोलॉजीदिल्लीराज्‍य

क्लब हाउस एप चैट केस में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी से युवक को किया गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ‘क्लब हाउस’ नाम के ऑडियो चैट रूम के जरिए मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने ‘क्लब हाउस’ नाम के इस ऑडियो चैट रूम को बनाने वाले शख्स की पहचान कर ली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक चैट रूम में बिस्मिल्लाह नाम का सदस्य लखनऊ का रहने वाला राहुल कपूर है, जिसकी उम्र करीब 18 साल है. पूछताछ में राहुल ने क्लब हाउस नाम के इस चैट रूम को बनाने की बात कबूल की है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल कपूर ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि उसने ये चैट रूम दूसरे सदस्य “सल्लोस” के कहने पर बनाया था. बाद में उसने इस क्लब हाउस चैट रूम की मॉडरेटर कीय “सल्लोस” को दे दी थी. पुलिस सूत्रो के मुताबिक, मॉडरेटर की दूसरे सदस्य को देने की बात कहकर राहुल कपूर चैट रूम में होने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियों की ज़िम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने राहुल कपूर को शनिवार शाम तक दिल्ली पहुंचकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है.

वहीं, क्लब हाउस चैट रूम को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ मुंबई पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बुल्ली बाई औऱ सुल्ली डील एप्प के मामले में भी दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की खींचतान सामने आई थी. जिसमे मुम्बई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ गिरफ्तारियां की थी, लेकिन मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया था.

See also  एक साल पहले घरेलू सहायिका की हत्या करने वाले आरोपी को असम से किया गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...