Home Breaking News झगडा सुलझाने गए युवक पर छोड़ दिए पालतू पिटबुल कुत्ते, पढ़िए पूरा मामला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

झगडा सुलझाने गए युवक पर छोड़ दिए पालतू पिटबुल कुत्ते, पढ़िए पूरा मामला

Share
Share

नई दिल्ली। बुराड़ी इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। झगड़ा सुलझाने गए एक युवक पर पिटबुल नस्ल के दो कुत्तों को छोड़ दिया गया। कुत्तों ने युवक के मुंह को नोंच खाया। इससे युवक के होंठ फट गए। हैरानी की बात यह कि घायल युवक इलाज कराने के लिए तीन-तीन अस्पतालों में भटका। मामले में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पीडि़त गौतम जुलाहा बस्ती में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके चचेरे भाई विक्की ने पिटबुल नस्ल के दो कुत्ते पाल रखे हैं। मंगलवार रात विक्की और उनके दूसरे चाचा के लड़के गोल्डी के साथ झगड़ा हो रहा था। वह झगड़ा सुलझाने गए तो विक्की की मां सरिता ने दोनों कुत्तों को गौतम और गोल्डी की तरफ छोड़ दिया। गोल्डी कुत्तों से बचने के लिए गौतम के पीछे हो गया। इससे कुत्तों ने गौतम पर हमला किया। एक कुत्ते ने उनके मुंह को नोच लिया, जिससे उनके होंठ फट गए। इसके बाद विक्की दोनों कुत्तों को पकड़कर घर ले गया।

इलाज के लिए तीन अस्पतालों में भटकना पड़ा

घटना के बाद घायल गौतम को उनके भाई प्रदीप सबसे पहले जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गए। लेकिन, वहां इलाज नहीं मिलने पर उन्हें रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से भी उन्हें सफदरजंग अस्पताल जाना पड़ा। बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसके बाद उन्होंने बुराड़ी थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर जांच कर दी है।

See also  एक और दिन कोविड स्वर्ग में- अभिनेत्री सनी लियोन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...