Home Breaking News नोएडा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- उत्तर प्रदेश की नई कहानी लिखने का अवसर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

नोएडा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- उत्तर प्रदेश की नई कहानी लिखने का अवसर

Share
Share

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। दलित, पिछड़े, महिलाओं और युवाओं को समर्पित है। यह सिर्फ विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश की नई कहानी लिखने का अवसर है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलने वाले विकास का चुनाव है।

यह बातें शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सेक्टर-12 स्थित भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान कही। वह नोएडा में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के लिए घर-घर जनसंपर्क करने आए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिस्थापित की है। यह अकेली पार्टी है जो यह कह सकती है कि जो वादा किया था, उसे पूरा किया। बाकी पार्टियां तो बस झूठे वादे के लिए ही मशहूर है।

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल यह लोग निश्शुल्क बिजली देने का वादा करते हैं, लेकिन पहले अपनी सरकार में बिजली तो दी होती, तब निश्शुल्क देने की बात करते। राजनीतिक दल के चरित्र को देखकर मतदान करें। राजनीति में आगे कोई क्या करेगा, यह देखकर मतदान मत करना। यह देखकर मतदान करना कि यह पार्टी पीछे क्या करती आई है। सपा और बसपा जाति की बात करते हैं। सपा से पूछो तो पता चलेगा कि घर से 50 एमएलए हैं। भाजपा सरकार में नोएडा में 20 हजार करोड़ के विकास कार्य हुए हैं। इस संपूर्ण क्षेत्र में अनेक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। नोएडा पूरे विश्व में विदेशी निवेश का प्रमुख आकर्षण बनेगा। असल गांधी तो चले गए : नड्डा ने कहा कि असल गांधी तो चले गए। उसके बाद जितने भी गांधी आए, उन्होंने सिर्फ राजनीति की। उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इनके राज में तो दोनों हाथों से लूट मची रहती थी।

See also  Saif Ali Khan ब्लैक नाइट फिल्म्स के बैनर तले करेंगे निर्माण
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...