Home Breaking News रफ्तार, शक्ति मोहन ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के नए ट्रैक पर कर रहे हैं साथ काम
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

रफ्तार, शक्ति मोहन ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के नए ट्रैक पर कर रहे हैं साथ काम

Share
Share

नई दिल्ली।  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई द ग्रेट इंडियन मर्डर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अजय देवगन ने इस वेब सीरीज का निर्माण किया है। इस सीरीज के साथ ही मेकर्स ने दर्शकों का रोमांच दोगुना कर दिया है। क्योंकि इस सीरीज के अनुरूप मेकर्स ने एक नया प्रमोशनल गाना रिलीज किया है। इस गाने का टाइटल है ‘रास्कला’, जिसमें हिंदी और तमिल भाषा को मिक्स किया गया है। इस प्रमोशनल गाने में जहां शक्ति मोहन अपने डांस से फैन्स का दिल जीतते हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रफ्तार ने भी तमिल और हिंदी भाषा में रैप किया है।

एक स्टोरी लाइन में बुना गया है प्रमोशनल गाना

श्लोक लाल और अश्वथ बोबो द्वारा लिखे गए इस गाने के वीडियो में विकी राय और उसके पिता के बीच फार्म हाउस में एक पार्टी के बारे में बातचीत के साथ शुरू होती है। शानदार बैकग्राउंड और कलरफुल कॉस्ट्यूम्स के साथ यह वीडियो एक स्टोरीलाइन में बुना गया है। शक्ति और रफ्तार द्वारा परफॉर्म करने के साथ ही इस प्रमोशनल सॉन्ग में कई किरदारों को दिखाया गया है। इस गाने को दर्शन और उमंग द्वारा कम्पोज किया गया है। यह गाना उमंग दोशी, अनुषा मणि और रफ्तार ने गाया है।

अजय देवगन ने कहा सीरीज के ड्रामे को रंगीन बनाता है गाना

द ग्रेट इंडियन मर्डर के निर्माता अजय देवगन ने गाने के बारे में बताते हुए कहा, ‘लोग इस प्रमोशनल गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। यह बहुत ही मनोरंजक गीत है जो सीरीज के ड्रामे को और भी रंगीन बनाता है। यह सीरीज में हो रही उथल-पुथल के बीच दर्शकों को एक मजेदार पार्टी में ले जाता है’। रैपर रफ्तार ने कहा, ‘मैंने रास्कला के लिए दर्शन दोशी और उमंग के साथ काम किया और मुझे इसमें लिखा गया एक तमिल रैप मिल गया। मलयाली होने के कारण मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि मैं एक ही समय हिंदी और तमिल में काम कर रहा था। मैंने तमिल रैप पार्ट के साथ-साथ हिंदी रैप पार्ट भी लिखें।

See also  पति विक्की कौशल को बाहों में लिए कटरीना कैफ ने दिया रोमांटिक पोज, तस्वीर देखकर फैन ने कही ये बात

तिग्मांशु धूलिया ने किया सीरीज का निर्देशन

गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। इस सीरीज की कहानी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के बेटे विकी राय की हत्या के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें छह आरोपी संदेह के घेरे में हैं। इस सीरीज की कहानी सिक्स सस्पेक्ट्स उपन्यास पर आधारित है। शो का निर्माण अजय देवगन और प्रीति सिन्हा ने किया है। इसमें ऋचा चड्ढा, प्रतीक गांधी, शशांक अरोड़ा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, जतिन गोस्वामी, शरीब हाशमी, पाओली डाम और एमी वाघ आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं। द ग्रेट इंडियन मर्डर हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...