Home Breaking News दोस्त ने राहुल की हत्या से पहले साथ में बनाई थी Insta Reel, फिर परिवार को दिलासा देने पहुंचा, जानिए हत्या से जुड़े और भी खुलासे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दोस्त ने राहुल की हत्या से पहले साथ में बनाई थी Insta Reel, फिर परिवार को दिलासा देने पहुंचा, जानिए हत्या से जुड़े और भी खुलासे

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में बसपा (BSP) नेता के 30 वर्षीय बेटे राहुल भाटी की हत्या (Rahul Bhati Murder) गांव के ही रहने वाले उसके दोस्त प्रवेश (20 वर्ष) ने की थी। पुलिस (Police) ने रविवार को आरोपी (charged) को गिरफ्तार (Arreset) कर इस हत्याकांड (massacre) का खुलासा का किया। पुलिस के अनुसार, प्रवेश ने राहुल को गोली मारने से पहले उसके साथ इंस्टाग्राम रील भी बनाई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने राहुल के घर पहुंच गया था।

मृतक के पिता गोविंद भाटी बहुजन समाज पार्टी के मेरठ मंडल के पूर्व संयोजक रह चुके हैं, जबकि आरोपी भाजपा के गौतम बुद्धनगर जिलाध्यक्ष का सगा भतीजा है।

पुलिस की पूछताछ में प्रवेश ने बताया कि राहुल भाटी उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था। प्रवेश की बहन ट्यूशन पढ़ाती है। राहुल के घर के बच्चे भी उसके पास ट्यूशन पढ़ने आते थे। करीब 10 दिन पहले ट्यूशन फीस मांगने पर राहुल ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। यह बात प्रवेश को काफी चुभ गई थी। इसके बाद उसने राहुल को ठिकाने लगाने की साजिश रच ली थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल के घरवालों के साथ जाकर मिल गया। वह उसको तलाश करने में भी मदद कर रहा था। वह राहुल के परिजनों के साथ हमदर्दी दिखा रहा था ताकि कोई उस पर शक ना कर सके।

मिलने के लिए बुलाकर मारी गोली 

डीसीसी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि 11 फरवरी को प्रवेश ने राहुल भाटी को गांव के बाहर रेलवे फाटक पर बुलाया। राहुल अपनी बाइक पर बैठकर भट्टा गोल चक्कर पर आ गया। राहुल ने अपनी बाइक रेलवे फाटक के पास खड़ी कर दी थी। आरोपी प्रवेश राहुल को जुनपत गोल चक्कर के पास सुनसान रोड की ओर ले गया। यहां पर उसने राहुल के साथ इंस्टाग्राम रील बनाई थी। इसमें वह कह रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ घूमने आया है। इसके बाद यहीं पर उसने राहुल की गर्दन के पास गोली मार दी और फिर सीधे घर पहुंचा और खून लगे कपड़े, पिस्तौल और कारतूस छिपाकर रख दिए।

See also  आगरा में आइजी रेंज नवीन अरोड़ा और एसएसपी मुनिराज जी को बनाया गया

कैमरे की फुटेज से मिला सुराग : इस मामले की जांच के लिए बनाई गई पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। सीसीटीवी फुटेज मिलते ही पुलिस कड़ी जोड़ती चली गई।

गौरतलब है कि पल्ला गांव के रहने वाले बसपा के मेरठ मंडल के पूर्व कोऑर्डिनेटर हर गोविंद भाटी के 30 वर्षीय बेटे राहुल भाटी की गत शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल का शव सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में जुनपत गांव के पास रोड के किनारे पड़ा मिला था। मृतक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...