Home Breaking News गार्ड का कारनामा, 20 लाख रुपये और एसयूवी चुराकर गर्लफ्रेंड की फैमिली को ले गया घुमाने, आते ही पुलिस बोली चल जेल
Breaking Newsअपराधदिल्ली

गार्ड का कारनामा, 20 लाख रुपये और एसयूवी चुराकर गर्लफ्रेंड की फैमिली को ले गया घुमाने, आते ही पुलिस बोली चल जेल

Share
Share

नयी दिल्ली। व्यवसायी मालिक के 20 लाख रुपये और महिंद्रा एसयूवी कार लेकर भागे निजी सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) निखिल गोस्वामी को सराय रोहिल्ला थाने ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीटेक है और अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन गलत कामों के चलते माता-पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया है।

पत्नी से तलाक भी विचाराधीन

पत्नी से तलाक का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। मालिक के पैसे चुराने के बाद वह प्रेमिका और उसके रिश्तेदारों को हिमाचल प्रदेश के मनाली के दौरे पर ले गया। वहां तीन दिन बिताने के बाद सभी वापस दिल्ली आ गए। निखिल गाजियाबाद के राज नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छिपा था। पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ लिया।

17 लाख की वसूली

डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के मुताबिक आरोपी निखिल गोस्वामी एमजीआई धारौंदा अपार्टमेंट, राज नगर, गाजियाबाद में रहता था. उसके कहने पर मालिक के पास से चोरी हुए 20 लाख रुपये में से 17.6 लाख रुपये, मालिक मनोज जैन के स्वामित्व वाली महिंद्रा एसयूवी, बलेनो कार, लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को 15 फरवरी को पीसीआर से सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर से एक कारोबारी का पीएसओ एक एसयूवी और 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है.

पैसे लेकर लौट रहे थे हादसा

मौके पर पहुंची कारोबारी के ड्राइवर विपिन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह निखिल को लेकर महिंद्रा एसयूवी से पीतमपुरा गया था. वहां से वे नेताजी सुभाष पैलेस में रहने वाले विकास के मालिक से 20 लाख रुपए लेकर लौट रहे थे। शास्त्री नगर के पास जब वह कार से उतरे तो निखिल कैश, कार और मोबाइल लेकर भाग गए। उसने राहगीर के मोबाइल से पुलिस और मालिक को घटना की जानकारी दी.

See also  नया वित्त वर्ष शुरू होते ही आज से बदल गए ये नियम, आपको देना होगा ध्यान

राजनगर से गिरफ्तारी

पुलिस ने निखिल के मोबाइल नंबर के आधार पर शाहदरा पहुंचकर वहां उसकी पत्नी को पाया, जिसने बताया कि निखिल के साथ उसका तलाक का मामला चल रहा है. पता चला है कि निखिल एक अन्य महिला के साथ राजनगर में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने ज्योति नगर में रहने वाले निखिल के माता-पिता से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि ढाई साल पहले निखिल को संपत्ति से बेदखल किया जा चुका है। राजनगर के पते की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को वहीं से दबोच लिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...