Home Breaking News 15 लाख और नए सदस्‍य आए ESIC के दायरे में, नवंबर से 50 फीसद ज्‍यादा रहे
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

15 लाख और नए सदस्‍य आए ESIC के दायरे में, नवंबर से 50 फीसद ज्‍यादा रहे

Share
Share

नई दिल्‍ली । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्‍यों की संख्‍या और बढ़ गई है। दिसंबर 2021 में लगभग 15.26 लाख नए सदस्य ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े। जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 10.39 लाख था। आधिकारिक डेटा शुक्रवार को जारी किया गया है, जो देश में औपचारिक क्षेत्र के रोजगार (Organised sector Jobs) पर आधारित है। नया डेटा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट का हिस्सा है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में अप्रैल 2021 में कुल 10.73 लाख नए नामांकन हुए। जबकि इससे पहले मई में यह आंकड़ा 8.94 लाख, जून में 11.07 लाख, जुलाई में 13.23 लाख, अगस्त में 13.51 लाख, सितंबर में 13.60 लाख और अक्टूबर 2021 में 12.08 लाख था। जून, जुलाई और अगस्त के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल अप्रैल में जब देश में Covid महामारी की दूसरी लहर चल रही थी, उसके बाद राज्यों ने प्रतिबंधों में ढील दी, जिससे नामांकन बढ़े हैं।

एनएसओ की रिपोर्ट से पता चला है कि ईएसआईसी में 2020-21 में 1.15 करोड़ नए सदस्‍यों का रजिस्‍ट्रेशन हुआ, जबकि 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ नए सदस्‍य आए थे। सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए सदस्‍य ESIC योजना में शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ESIC में सितंबर 2017 से दिसंबर 2021 के बीच 6.08 करोड़ नामांकन हुए थे।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेरोल डेटा पर बनी है। यह अप्रैल 2018 से इन संस्‍थाओं से लिए जा रहे डेटा पर तैयार हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 में ईपीएफओ के पास 14.60 लाख नए नामांकन आए, जो नवंबर 2021 में 12.17 लाख थे। यानि सितंबर 2017 से दिसंबर 2021 के बीच लगभग 4.98 करोड़ नए ग्राहक EPFO से जुड़े।

See also  Zomato के बोर्ड ने ब्लिंकिट के अधिग्रहण को दी मंजूरी, 4447 करोड़ रुपये में हुई डील
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...