Home Breaking News यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ मारपीट: राहुल गांधी ने वीडियो साझा कर लिखा- हम अपनों को नहीं छोड़ सकते
Breaking Newsराष्ट्रीय

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ मारपीट: राहुल गांधी ने वीडियो साझा कर लिखा- हम अपनों को नहीं छोड़ सकते

Share
Share

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस में छिड़ी जंग के बीच भारतीय नागरिकों के साथ झड़प की खबर आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह की घटना के प्रति मेरी संवेदना है। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना के तहत फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद करनी चाहिए।

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्राएं और छात्र किसी भी तरह से वहां से बाहर निकलना चाहते हैं। लेकिन उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कई स्टूडेंट बॉर्डर पर अटके पड़े हैं। सरकार उनतक पहुंचने की कोशिश कर रही है लेकिन बमबारी, रूसी गोलों की वजह से उनतक नहीं पहुंच पा रही है।

वहीं भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं से यूक्रेन व रूस को अवगत कराया। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत ने जिनेवा स्थित इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस (आईसीआरसी) से भी संपर्क कर भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी यूक्रेन से निकासी में मदद का अनुरोध किया है। पत्रकारों से बातचीत में श्रृंगला ने बताया कि भारत ने यूक्रेन से अपने करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और उनमें से 1,000 लोगों को हंगरी और रोमानिया के रास्ते चार्टर्ड विमानों से घर लाया जा चुका है।

श्रृंगला ने बताया कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के राजदूतों से अलग-अलग बातचीत की और यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री की प्रत्यक्ष निगरानी और प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार विदेश मंत्रालय यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। इससे संबंधित घटनाक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने मोल्दोवियन समकक्ष निकु पोपेस्कु से बातचीत की और यूक्रेन-मोल्दोवा सीमा के रास्ते भारतीयों की सुरक्षित वापसी में सहयोग मांगा।

See also  भारतीय भाषाओं में फ्री ऑनलाइन AI ट्रेनिंग मिलेगी, सरकार ने किया ऐलान
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’ पाकिस्तान जाने के सवाल पर यह क्या बोल गईं सीमा हैदर?

जेवर। पाकिस्तान से लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर के रबूपुरा में अपने प्रेमी...