Home Breaking News बरेली: फ्लैट पर कब्जे के विवाद में मारी गई थी सोबती के सीनियर अकाउंटेंट को गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

बरेली: फ्लैट पर कब्जे के विवाद में मारी गई थी सोबती के सीनियर अकाउंटेंट को गोली

Share
Share

बरेली ।  सोबती बिल्डर्स के सीनियर अकाउंटेंट को गोली मारने वाला आरोपित प्रीत सिंह अकेला नहीं था। वह अपने साथी के साथ कार से था। तय योजना के तहत ही उसने राजीव को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास बुलाया, वहां उसकी गाड़ी में लिफ्ट ली। इस दौरान उसका दूसरा साथी राजीव की कार को फाॅॅलो करता रहा। राजीव की गाड़ी रुकते ही प्रीत की गाड़ी रुकी और वारदात को अंजाम देते ही आरोपित कार से भाग निकला। लिहाजा, विवेचना में पुलिस घटना में प्रीत का साथ देने वाले युवक को भी मुलजिम बनाएगी। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

सोबती बिल्डर्स के सीनियर अकाउंटेंट राजीव सिंह को शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे सौ फुटा रोड पर गोली मार दी गई थी। पूछताछ में राजीव ने बताया था कि बारादरी के शाहदाना निवासी प्रीत सिंह ने उसे गोली मारी है। पुलिस जांच में रविवार को सामने आया है कि प्रीत ने राजीव के जरिए अपने एक दोस्त का फ्लैट बुक कराया था। दोस्त ने फ्लैट की करीब-करीब पूरी रकम भी दे दी थी।

काफी वक्त बीतने के बाद भी जब उसके दोस्त को फ्लैट नहीं मिला तो उसने राजीव पर दबाव बनाया। आरोप है कि बावजूद न ही वह फ्लैट पर राजी हो रहे थे, न ही रुपये वापसी पर। इसी के बाद प्रीत ने यह कदम उठाया और तय योजना के तहत गोली मारी। प्रीत बीते एक साल से बदायूं में रह रहा है। बताया जाता है कि वह वहां पर ठेकेदारी कर रहा है। पुलिस की एक टीम आरोपित की तलाश के लिए बदायूं रवाना हुई है।

See also  Zomato से एक और को-फाउंडर का इस्तीफा, अब आकृति चोपड़ा ने छोड़ा साथ

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई कार व आरोपित

सीसीटीवी फुटेज में आरोपित के साथ ही जिस कार से वह भागा है, वह भी कैद हो गई है। फुटेज में गाड़ी का नंबर साफ नहीं है। ऐसे में पुलिस गाड़ी नंबर को वेरीफाई करने में जुटी है। गाड़ी नंबर वेरीफाई होते ही आरोपित तक पुलिस आसानी से पहुंच सकेगी।

आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिए गए सर्टिफिकेट

पत्रकार, राजनीतिज्ञ,समाजसेवी और उद्योग जगत ने दीं बधाइयाँ नोएडा : सैक्टर 29...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद अब DGMO पर रहेगी सबकी निगाह, सोमवार को होगी बातचीत

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के संघीय जल संसाधन मंत्री मियां मुहम्मद...