Home Breaking News स्कूटर भगा रहे नाबालिग को रोका, तो मां ने सिपाही को ताबड़तोड़ जड़े थप्पड़
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

स्कूटर भगा रहे नाबालिग को रोका, तो मां ने सिपाही को ताबड़तोड़ जड़े थप्पड़

Share
Share

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्कूटी चलाते हुए नाबालिग को पकड़ना एक सिपाही को भारी पड़ गया। दरअसल, पुलिस के नाबालिग को स्कूटी चलाते हुए पकड़ने पर उसने अपनी मां को फोन मिला दिया। कुछ देर में महिला लोनी के एक घोषित बदमाश को लेकर पुलिस बैरिकेड पर पहुंच गई और बेटे को पकड़ने वाले सिपाही पर तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। सिपाही के विरोध करने पर बदमाश ने भी उन्हें पीट दिया। पीड़ित की सूचना पर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को काबू किया।

पीड़ित सिपाही रविंद्र के बयान पर पुलिस ने ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी को पीटने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर नाबालिग की मां तैय्यबा और उसके परिचित गुलजार को गिरफ्तार कर लिया। महिला आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम लीग (एआइएमआइएम) पार्टी से जुड़ी हुई है।

पुलिस के अनुसार रविंद्र दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं। अभी उनकी तैनाती वेलकम थाने में है। बृहस्पतिवार को शाम पांच से रात 12 बजे तक उनकी ड्यूटी ईदगाह पुलिया 66 फुटा रोड पर पुलिस बैरिकेड पर लगी थी। वह अपने साथी सिपाही मुकेश के साथ वहां वाहनों की जांच कर रहे थे। रात आठ बजे एक स्कूटी पर दो नाबालिग आ रहे थे। इस पर रविंद्र ने इशारा करके उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे भागने लगे। उसी दौरान एक वाहन से उनकी स्कूटी टकरा गई जिससे दोनों गिर गए। इसके बाद मुकेश ने दोनों को पकड़कर रविंद्र को सौंप दिया।

इस दौरान सिपाही रविंद्र ने स्कूटी चलाने वाले नाबालिग से वाहन के कागजात मांगे, तो वह पुलिसकर्मी से बहस करने लगा। बैरिकेड से कुछ दूर जाकर उसने अपनी मां को फोन कर दिया। आरोप है कि कुछ देर के बाद नाबालिग की मां अपने एक परिचित के साथ बैरिकेड पर पहुंची। नाबालिग ने रविंद्र की ओर इशारा करके कहा कि इसी ने स्कूटी रोकी है। महिला ने सबक सिखाने की बात कहते हुए उन्हें तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। उन्होंने विरोध किया तो महिला के साथ आए बदमाश ने भी उनके साथ मारपीट की। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला एक राजनीतिक पार्टी से निगम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जबकि, उसका परिचित गुलजार लोनी का घोषित बदमाश है। उसपर दस से अधिक केस दर्ज हैं।

See also  किसानों के रेल रोको आंदोलन से पहले पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, 20 IPS अफसरों को सौंपी 13 जिलों की जिम्मेदारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...