Home Breaking News बुर्का पहने महिला ने तीन साल के बच्चे को किया अगवा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुर्का पहने महिला ने तीन साल के बच्चे को किया अगवा

Share
Share

शामली। सड़क पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे एक तीन साल के बच्चे को काला बुर्का पहनकर आई महिला ने अगवा कर लिया। बच्चे को ले जाते हुए महिला सीसीटीवी में कैद हो गई है। स्वजन की सूचना पर पहुँची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। बच्चे की बरामदगी के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई है।

यह है मामला

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद चौक जामा मस्जिद के पीछे निवासी तसलीम बंगलुरू में कपड़े का व्यापार करता है जबकि उनका परिवार शामली में ही रहता है। बुधवार की शाम को करीब छह बजे तसलीम का साढ़े तीन साल का बेटा मोहम्मद शाद मोहल्ले के ही बाकी बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। उस दौरान बुर्का पहने एक महिला वहां पहुंची और फिर मासूम बच्चे शाद को अपने साथ ले जाने लगी। जब बच्चे ने आना कानी की तो महिला ने उसे कुछ खाने का सामान दिया। जिसके बाद महिला बच्चे का हाथ पकड़कर मुरारी की चक्की के सामने से होते हुए बाजार की तरफ चली गई। करीब दो घंटे बाद जब स्वजन ने बच्चे की तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला। मोहल्ले के अन्य बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक महिला बच्चे को आपने साथ ले जाती देखी है। स्वजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर शामली सदर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह पुलिस टीम के साथ पहले बच्चे के घर पहुंचे और जानकारी की। इसके बाद पुलिस ने मुरारी की चक्की से सब्जी मंडी आट्ठे वाला की तरफ जाने वाले रास्ते के सीसी टीवी चेक किए जो काला बुर्का और ढांटा बांधे एक महिला उसक बच्चे का हाथ पकड़कर ले जाती नजर आ रही है। महिला अग्रवाल धर्मशाला के सामने से होते हुए बाहर बड़ा बाजार तक जाते हुए नजर आ रही है। इस मामले में एसएसपी ने बच्चे की बरामदगी के लिए सर्विलांस, एसओजी, और कोतवाली पुलिस को लगाया है। सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी चेक किए और स्वजन से बच्चे के बारे में जानकारी ली।

See also  तीन असफल कोशिशों के बाद एक बार फिर तैयार है Artemis-1, अगले महीने फिर ईंधन भरेगा NASA
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...