Home Breaking News मेरठ में खौफनाक वारदात: किसान की फावड़े से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत, जांच में जुटे पुलिस अफसर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ में खौफनाक वारदात: किसान की फावड़े से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत, जांच में जुटे पुलिस अफसर

Share
Share

मेरठ। थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद में बाप-बेटों ने मिलकर इंटर कालेज के प्रबंधक की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

कलंजरी गांव निवासी 58 वर्षीय इंद्रवीर सिंह पुत्र भोपाल किसान थे और कलंजरी गांव स्थित आर्य वैदिक इंटर कालेज के प्रबंधक भी थे। शुक्रवार सुबह दस बजे वह अपने खेत घर लौट रहे थे। तभी तीन हमलावरों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और फावड़े से गले पर कई वार कर दिए। हालांकि इंद्रवीर ने बचने के लिए शोर भी मचाया था, लेकिन हमलावर तब तक फावड़े से वार करते रहे, जब तक इंद्रवीर की गरदन धड़ से अलग नहीं हो गई। शोर सुनकर खेतों पर काम रहे किसानों को आता देख आरोपित भाग गए। घटना स्थल से खून से सना फावड़ा बरामद करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। इंद्रवीर के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने नौराज व उसके दो पुत्र दीपक और जोगेन्द्र उर्फ ज्योति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। वारदात के बाद आरोपित घर का ताला लगाकर भाग गए।

जमीनी विवाद बना मौत का कारण

थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि आरोपित नौराज के भाई सुंदर के कोई संतान नहीं थी। सुंदर की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ओमवती ने पति के नाम चार बीघा जमीन मेरठ निवासी मेघराज को बेच दी थी। जिसे बिकवाने में ताऊ के लड़के इंद्रवीर ने ओमवती की मदद की थी। इससे नौराज इंद्रवीर से रंजिश रखता था और इसी रंजिश में इन्द्रवीर की हत्या की गई है।

See also  यमुना एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग का ट्रायल सफल, जल्द मिल सकती है सुविधा

गांव में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित नौराज कई दिनों से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जिसके लिए वह हर समय फावड़ा अपने साथ रखता था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...