Home Breaking News गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा साउथ दिल्ली का ये इलाका, दहशत में लोग
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा साउथ दिल्ली का ये इलाका, दहशत में लोग

Share
Share

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र रविवार को करीब 15 राउंड फायरिंग से दहल गया। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हालांकि पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि पीड़ित को हल्की-फुल्की चोट आई है और किसी गंभीर चोट की सूचना नहीं है। पीड़ित को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

गौरतलब है कि सुबह के करीब सात बजे थाना पुलिस को मदनगीर में करीब 15 राउंड गोली चलने की सूचना मिली। साथ ही घटना में एक व्यक्ति सनी के घायल होने की बात भी कही गई। पुलिस के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस को वहां जाकर छानबीन के दौरान पता चला कि सुबह-सुबह आये दो बाइकसवार बदमाशों ने पीड़ित सनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

हालांकि सनी बचने के लिए वहां से भागने लगे और इससे उन्हें गोली तो नहीं लगी, लेकिन हल्की-फुल्की चोट आई है। छानबीन के दौरान यह भी पता चला कि पीड़ित अंबेडकरनगर थाने में बीसी के रूप में भी पंजीकृत है और करीब एक साल पहले पीड़ित के भाई की भी हत्या करवा दी गई थी। आसपास के लोगों के अनुसार, यह गैंगवार की शुरुआत भी हो सकती है। सुबह-सुबह हुई इस फायरिंग से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस सूचना के आधार पर मामले की छानबीन कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

द्वारका के ककरौली में युवक की हत्या

वहीं, द्वारका के ककरौली गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि नंगली डेयरी इलाके में रहने वाले साहिल (19) को खुर्शीद की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, काकरोला गांव के पास दोनों का झगड़ा हुआ और साहिल ने खुर्शीद को गोली मार दी।

See also  हरिद्वार लाईब्रेरी घोटालाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की बढ़ी मुश्किल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...