Home Breaking News लखनऊ में बारात में द्वारचार के दौरान गिरा छज्जा, पुरोहित सहित दो की मौत, 34 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में बारात में द्वारचार के दौरान गिरा छज्जा, पुरोहित सहित दो की मौत, 34 घायल

Share
Share

लखनऊ। छज्‍जा ग‍िरने से बच्‍ची समेत दो की मौत और कई लोगों के घायल होने से शादी समारोह की खुश‍ियां मातम में बदल गईं। बिजनौर के नुर्दी खेड़ा गांव में गुरुवार देर रात द्वारपूजा के दौरान छज्जा गिरने से बच्‍ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिलाएं दूल्हे को देखने के लिए छज्जे पर खड़ी थीं। इसी दौरान अचानक छज्जा भरभरा कर गिर गया। घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चियां हैं। घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नुर्दी खेड़ा निवासी बाबूलाल की बेटी मनीषा की शादी जालिम खेड़ा निवासी विशम्भर के बेटे विवेक से होने जा रही थी। इसी दौरान देर रात द्वारचार के लिए दूल्हा दरवाजे पर पहुंचा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बाबू लाल के मकान के छज्जे पर खड़ी हो गईं। भीड़ ज्यादा होने के कारण छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में छज्जे पर खड़ी महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए।

स्थानीय लोगों ने सभी को किसी तरह से बाहर निकाला। वहीं छज्जा गिरने से नीचे खड़े लोग भी लहूलुहान हो गए। मरने वालों में ठाकुरगंज निवासी बच्‍ची श्रद्धा अपने ननिहाल में शादी समारोह में गई थी। वहीं कल्ली पश्चिम निवासी पुरोहित राम किशोर तिवारी की भी मौत हो गई।

सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर लोक बंधु अस्पताल रेफर कर दिया गया। द्वारचार के दौरान हुई इस दुर्घटना से घर में कोहराम मच गया। घायलों को बारात में आए हुए वाहनों से अस्पताल भेजा गया। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक नुर्दी खेड़ा शादी समारोह के दौरान जगदीश यादव के मकान का छज्जा गिर जाने से लगभग 11 से 12 लोगों को चोटें आयीं है। जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

See also  सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर अमेरिका ने बरसाए बम, 5 उग्रवादीयों की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...