Home Breaking News कॉलेज मालिक, प्रिंसीपल, छात्र मिलकर करते थे छात्रा का यौन उत्पीड़न, तीनों गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

कॉलेज मालिक, प्रिंसीपल, छात्र मिलकर करते थे छात्रा का यौन उत्पीड़न, तीनों गिरफ्तार

Share
Share

हरिद्वार : छात्रा से छेड़छाड़ और यौन शोषण के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने कालेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल और एक छात्र को गिरफ्तार किया है। मामला बहादराबाद क्षेत्र के अरिहंत नर्सिंग कालेज का है। बात न मानने पर पीडि़ता को फेल करने की धमकी भी दी गई। छात्रा ने वाट्सएप चैटिंग भी पुलिस को दिखाई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कालेज के पास ही एक बिल्डिंग में रहती है छात्रा

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बुलदंशहर उत्तर प्रदेश निवासी एक युवती अरिहंत नर्सिंग कालेज में पढ़ती है। छात्रा ने शांतरशाह पुलिस चौकी में कालेज में उसके साथ हुए उत्पीड़न व शोषण की शिकायत की। छात्रा ने बताया कि वह कालेज के पास ही एक बिल्डिंग में रहती है। उसी बिल्डिंग में कालेज प्रिंसिपल लिजू जेम्स रहता है।

चेयरमैन दीपक जैन ने छात्रा को ही गलत बताया

आरोप है कि लिजू ने उसकी क्लास में पढऩे वाले छात्र रवि रंजन के माध्यम से उस पर मिलने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। वहीं, रवि रंजन ने खुद भी उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए यौन शोषण के लिए दबाव बनाया। तंग आकर छात्रा ने अपनी मां को आपबीती बताई। आरोप है कि शिकायत करने पर कालेज के चेयरमैन दीपक जैन ने उल्टे छात्रा को ही गलत बताया।

छात्रा का कहना है कि कालेज में उसका एडमिशन वेबसाइट पर चेयरमैन दीपक जैन से संपर्क होने के बाद हुआ था। आरोप लगाया कि चेयरमैन ने भी उसे गलत आफर देकर शोषण का प्रयास किया। छात्रा ने आरोपितों की वाट्सएप चैटिंग भी पुलिस को दिखाई।

See also  अमेरिका के सार्वजनिक स्थानों पर अब नहीं चलेगी बंदूक, यूएस सीनेट से बंदूक सुरक्षा कानून पारित

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित दीपक जैन निवासी रेलवे रोड रोहतक हाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, लिजू जेम्स निवासी कोट्टाराकारा, थाना कोटाराकारा जिला कोल्लम केरल और रवि रंजन चौधरी निवासी ग्राम गोनू चक थाना पछवाड़ा जनपद बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

शिक्षिका पर भी आरोप

पीडि़ता ने कालेज की एक शिक्षिका पर भी परीक्षा के दौरान अभद्रता और अपमानित करने का आरोप लगाया है। वहीं, कुछ और जानकारियां भी पुलिस को मिली हैं, जिनमें कुछ अन्य पीडि़ताएं अभी तक शिकायत नहीं दे पाई थी। पुलिस की छानबीन अभी जारी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...