Home Breaking News यूपी का अजीब मामला: गांव में हुई मुनादी, खेत में अनुसूचित जाति का कोई व्यक्ति घुसा, तो पांच हजार जुर्माना और 50 जूते
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी का अजीब मामला: गांव में हुई मुनादी, खेत में अनुसूचित जाति का कोई व्यक्ति घुसा, तो पांच हजार जुर्माना और 50 जूते

Share
Share

मुजफ्फरनगर। खेत, समाधिस्थल व ट्यूबवेल पर दलित समाज के लोगों के घुसने पर पचास जूते मारने की सजा देने और पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने का तुगलकी फरमान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फरमान की गांव में मुनादी भी कराई गई है।

वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के गांव पावटी के बदमाश विक्की त्यागी के पिता का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ढोल बजाकर मुनादी करते दिखाई दे रहा है। वह मुनादी करते हुए आरोपित का नाम लेकर कह रहा कि यदि उसके खेत, समाधिस्थल व ट्यूबवेल पर कोई दलित घुसा तो उस पर पांच हजार रुपये जुर्माना व पचास जूते मारने की सजा दी जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में मामला थाना-क्षेत्र के गांव पावटी का निकला।

जिसमें कुख्यात के पिता का नाम लेकर मुनादी की जा रही थी। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि कि मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

See also  यूपी चुनाव के पहले चरण में 60 फीसदी से अधिक मतदान, पिछली बार से कम पड़े वोट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...