Home Breaking News बुलंदशहर में इंजेक्शन लगाने के विवाद में हॉस्पिटल स्टाफ से जमकर मारपीट, वीडियाे वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर में इंजेक्शन लगाने के विवाद में हॉस्पिटल स्टाफ से जमकर मारपीट, वीडियाे वायरल

Share
Share

बुलंदशहर। ककोड़ क्षेत्र के गांव झाझर स्थित निजी अस्पताल में इंजेक्शन के विवाद को लेकर महिला के पति का स्टाफ कर्मियों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष से दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्प्ताल में घुस आए। स्टाफ कर्मियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की। बाद में सभी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए। जसt जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक की तहरीर पर नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लिया है।

यह है मामला 

झाझर निवासी डा नीतीश राणा पुत्र राजवीर ने उनका गांव के मुख्य मार्ग पर राणा अस्पताल है। मंगलवार की शाम तीन बजे पास गांव निवासी रोबिन अपनी पत्नी नेहा को अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए आया था । जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा था। इंजेक्शन की देरी को लेकर रोबिन उसके साथी प्रदीप ने स्टाफ कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट की। अन्य स्टाफ कर्मियों व तीमारदारों ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने अपने गांव फोन करके काफी लोगों को बुला लिया। जो अवैध हथियार लेकर अस्पताल में घुस आए। स्टाफ कर्मियों पर हमला कर दिया और महिला स्टाफ के साथ भी अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की। दबंगई दिखाते हुए फायरिंग कर दी और हथियारों के बल पर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया ग्रुपों पर बुधवार को वायरल होने लगी। जिसे संज्ञान लेते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने थाना पुलिस को मामले की जंच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

See also  प्रदेश में खूब उड़ी चुनाव आचार संहिता की धज्जियां, 203 मुकदमे दर्ज

ककोड़ थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि डॉ नितीश राणा की तहरीर पर दो नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपित को अवैध् हथियार समेत हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...