Home Breaking News शामली में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, चार दिन पहले घर से हुए थे फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शामली में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, चार दिन पहले घर से हुए थे फरार

Share
Share

शामली। घर से भागे प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवती की रविवार की देर रात मौत हो गई, जबकि मेरठ ले जाते समय युवक ने भी दम तोड़ दिया।

चार दिन पहले दोनों घर से भागे थे

कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपनी पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों एक बिरादरी के हैं और दोनों के स्वजन मजदूरी करते हैं। चार दिन पहले दोनों घर से भाग गए थे। रविवार को युवती की मां ने युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। रविवार रात में ही प्रेमी युगल ने बागपत जिले में बड़ौत क्षेत्र में पहुंचकर जहर खा लिया। युवती को निजी चिकित्सक के यहां लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की सोमवार दोपहर मेरठ ले जाते समय मौत हो गई। कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पहले बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया था

बड़ौत क्षेत्र के एक भट्ठे पर भी रहे थे दोनों

बागपत। शामली के कांधला क्षेत्र का प्रेमी युगल घर से भागने के बाद बड़ौत क्षेत्र में पहुंच गया था। कुछ समय एक भट्ठे पर भी रहे लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। प्यार परवान न चढ़ता देख उन्होंने जहर खा लिया। बड़ौत कोतवाली प्रभारी देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि शामली निवासी युवक-युवती दो-तीन दिन यहां रहे

हरियाणा बार्डर पर फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक समेत दो गिरफ्तार 

शामली। हरियाणा बार्डर पर बिडोली चेकपोस्ट पर सोमवार को झिंझाना थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी करनाल की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। जांच करने पर पता चला कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है। जो नंबर प्लेट लगा रखी है, वह रजिस्ट्रेशन नंबर किसी कार का है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि बाइक चोरी की है या कुछ और मामला है।

See also  निक्की तंबोली के माता-पिता एलिमिनेशन एपिसोड देखकर हो गये थे दुखी, जानिए क्या कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...