Home Breaking News रामपुर के पास मालगाड़ी डिरेल, चन्दौसी होकर निकली गाड़ियां
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

रामपुर के पास मालगाड़ी डिरेल, चन्दौसी होकर निकली गाड़ियां

Share
Share

मुरादाबाद। बरेली-रामपुर रेल लाइन पर शुक्रवार रात 10 बजे के बाद मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। हादसे की वजह से बरेली-मुरादाबाद रूट (अप लाइन) पर रेल यातायात बाधित हो गया है। बरेली से आने वाली ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया। रात 12 बजे के बाद चार ट्रेनों को बरेली से वाया चंदौसी होकर रवाना किया गया, जबकि तीन ट्रेनें बरेली-रामपुर के बीच में फंसी हैं। मुरादाबाद से दुर्घटना राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है।

बरेली से खाली मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर आ रही थी। सज्जादनगर-रामपुर के बीच मालगाड़ी की 11वीं बोगी पटरी से उतर गई। इसकी जानकारी होते ही दोनों रूट की ट्रेनों को रोक दिया गया। लखनऊ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस को मुरादाबाद में ही रोका गया। कुछ देर बाद मुरादाबाद से बरेली जाने वाली लाइन (डाउन) सही होने की पुष्टि होने पर ट्रेनों को चलाया गया। इसके अलावा बरेली से मुरादाबाद की ओर आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को बरेली व अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

हादसे से अधिकारियों में खलबली मच गई है। रामपुर व सज्जादनगर का तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अजय नंदन भी करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अधीनस्थों को शीघ्र यातायात सुचारू कराने के निर्देश दिए। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हादसा मालगाड़ी का पहिया जाम होने की वजह से हुआ है। हालांकि अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

घटनास्थल पर रेलवे कर्मी रूट खाली कराने में जुट गए हैं। इधर, बरेली, रामपुर व मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री एकत्र हो गए हैं। ट्रेनों के कई घंटे देरी से आने की संभावना जतायी जा रही है। रामपुर व मुरादाबाद स्टेशन पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मुरादाबाद में एंबुलेंस भी बुला ली गई है।

See also  खालिस्तानी आतंकियों के धन उगाही के मामले में एनआइए की यूपी-पंजाब में छापेमारी

इन ट्रेनों को बरेली-चंदौसी-मुरादाबाद रूट से भेजा

  • बनारस से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस
  • बनारस से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस
  • भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस
  • कानपुर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस

बरेली-रामपुर के बीच फंसी ट्रेन

  • हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल
  • धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली किसान एक्सप्रेस
  • गाजीपुर से कटरा जाने वाली एक्सप्रेस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...