Home Breaking News आखिर खुल गया उर्मिला की हत्या का राज, सामने आई मर्डर की ये बड़ी वजह
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आखिर खुल गया उर्मिला की हत्या का राज, सामने आई मर्डर की ये बड़ी वजह

Share
Share

मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थानाक्षेत्र के गांव कैलाशनगर निवासी महिला उर्मिला की बीती 30 जून की रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतका के बेटे संदीप ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।

शुक्रवार को एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इस मामले में गांव के ही अमित को पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ में अमित ने बताया कि उसकी और मृतका के बेटे संदीप की गहरी दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। बताया कि संदीप और उसकी बहन मोबाइल पर बातचीत करते थे। जिस कारण गांव में बदनामी हो रही थी। एक साल पूर्व उसकी संदीप से रुपयों को लेनदेन को लेकर भी मारपीट हुई थी। वारदात वाले दिन वह संदीप की हत्या करने के इरादे से उसके घर पहुंचा था, लेकिन वहां संदीप नहीं मिला। गुस्से में उसने संदीप की मां उर्मिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार असलाह भी बरामद किया है।

चोरो का आतंक व्याप्त, छह नलकूपों से मोटर चोरी

चोरों ने एक ही रात में छह किसानों के नलकूपों के ताले तोड़कर यहां से मोटर व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।बुधवार रात चोरों ने कासमपुर खोला गांव निवासी किसान मानसिंह पुत्र खचेडू, रविन्द्र पुत्र रामसिंह, महेश पुत्र महकार, संदीप पुत्र दिमाग सिंह, जगपाल पुत्र बिसंबर व सुनील पुत्र सलेखु के नलकूपों के ताले तोड़कर यहां से मोटर, स्टार्टर, केबिल व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों को चोरी की जानकारी सवेरा होने पर लगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह में करीब दो दर्जन किसानों के नलकूपों में चोरी हो चुकी है। आरोप है कि पुलिस चोरी का मुकदमा भी दर्ज नहीं करती है। करीब दस दिन पूर्व गांव भुम्मा के जंगल में भी आधा दर्जन नलकूपों में चोरी हुई थी। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर दी है।

See also  एमएस धोनी ने जारी किया अपने पहले ग्राफिक उपन्यास 'अथर्व' का फर्स्ट लुक, दिखा सुपरहीरो वाला अवतार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...