Home Breaking News पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया में चौथा सबसे खराब, रैंकिंग में उत्तर कोरिया से भी नीचे, जानें कहां है भारत
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया में चौथा सबसे खराब, रैंकिंग में उत्तर कोरिया से भी नीचे, जानें कहां है भारत

Share
Share

इस्लामाबाद। दुनिया भर में सबसे खराब हालात वाली लिस्ट में पाकिस्तानी पासपोर्ट चौथे पायदान पर है। एक साल पहले भी इस पासपोर्ट की यही जगह थी। इस पासपोर्ट के जरिए केवल 32 जगहों पर जाया जा सकता है। 2022 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ( Henley Passport Index) में 199 पासपोर्ट को शामिल किया गया है। दुनिया के 32 देश ऐसे हैं जहां पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा या फिर वीजा आन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं। ये रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा पर आधारित है। एसोसिएशन दुनिया के सबसे बड़े यात्रा जानकारी के डेटाबेस को बनाए रखता है।

पाकिस्तान से नीचे इराक, अफगानिस्तान और सीरिया

रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे इराक, अफगानिस्तान और सीरिया हैं। 199 देशों की रैंकिंग में पाकिस्तान 109वें नंबर पर है। सीरिया 110वें, इराक 111वें और अफगानिस्तान 112वें रैंक पर है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के मुताबिक भारत की रैंकिंग 87वें नंबर पर है। भारत के लोग 60 देशों में बिना वीजा या वीजा आन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं। मौरीटानिया और तजाकिस्तान भी 87वें नंबर पर हैं।

इंडेक्स में पहले नंबर पर है जापान

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक नंबर एक पर जापान है। जापान के लोग 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। इसके आगे सिंगापुर और दक्षिण कोरिया दूसरे नंबर पर हैं, जिनके पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा जाया जा सकता है। जर्मनी और स्पेन तीसरे नंबर पर हैं और इसके जरिए 190 देशों की यात्रा की जा सकती है। पासपोर्ट की टाप रैंकिंग में अधिकतर यूरोपीय देशों के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं।

See also  Pakistan में सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, गिलगित-बाल्टिस्तान में आर्मी पर लगे जमीन हड़पने का आरोप

69वें नंबर है चीन

इस लिस्ट में चीन 69वें नंबर पर है। चीनी पासपोर्ट रखने वाले लोग 80 देश में वीजा फ्री जा सकते हैं। वहीं बांग्लादेश की रैंकिंग 104 है, जो पाकिस्तान से 5 अंक ऊपर है। उत्तर कोरिया का पासपोर्ट भी पाकिस्तान से मजबूत है। उत्तर कोरिया की रैंकिंग 105 है। इसके नागरिक 40 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। रूस की रैंकिंग 50 और श्रीलंका की रैंकिंग 103 है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...