Home Breaking News वीजा मिलते ही फ्लोरिडा पहुंची भारतीय टीम, वेस्टइंडीज ने भी डेरा जमाया
Breaking Newsखेल

वीजा मिलते ही फ्लोरिडा पहुंची भारतीय टीम, वेस्टइंडीज ने भी डेरा जमाया

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए वीजा मिलते ही गुरुवार को अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच गई। दोनों टीमों को वीजा मिलने में काफी समस्या आ रही थी जिसके कारण इन दो टी-20 मैचों के फ्लोरिडा में होने पर संशय बन गया था। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि विंडीज टीम फ्लोरिडा पहुंच चुकी है। खिलाड़ी बस से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुर्यकूमार यादव ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया। इसमें उन्होंने फ्लोरिडा के द चीज केक फेक्ट्री को दिखाया है। साथ ही बताया कि वह अभी फ्लोरिडा में हैं। दोनों मैच छह और सात अगस्त को होंगे।

गयाना के राष्ट्रपति के दखल के बाद मिला वीजा : एक रिपोर्ट के मुताबिक, गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने दोनों टीमों के सभी खिलाड़ीयों और सहयोगी स्टाफ को वीजा दिलाने में मदद की जिसको लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रपति का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह महामहिम के द्वारा एक सामयिक और राजनयिक तौर पर प्रभावशाली प्रयास था। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के 14 सदस्यों के पास यूएस का वीजा नहीं था। दूसरे टी-20 मैच के बाद सभी को गयाना में स्थित अमेरिका के दूतावास में इंटरव्यू के लिए भेजा गया। इन खिलाडि़यों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थे।

पहले ही पहुंच चुके हैं अन्य खिलाड़ी : रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव समेत अन्य लोग मियामी पहुंच चुके हैं। उनके पास यात्रा करने की अनुमति थी। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित आखिरी दोनों मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। दरअसल, मंगलवार को तीसरे टी-20 मैच के दौरान रोहित रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। उन्हें कमर में चोट लग गई थी।

See also  प्रत्येक बुधवार को हेलमेट तथा सीट बेल्ट दिवस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...