Home Breaking News कोसी नदी में डूबे दो दोस्त, खोजबीन के लिए पुलिस ने खुलवाया गौला बैराज तो इस हाल में मिले दोनों के शव
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कोसी नदी में डूबे दो दोस्त, खोजबीन के लिए पुलिस ने खुलवाया गौला बैराज तो इस हाल में मिले दोनों के शव

Share
Share

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में हल्द्वानी की गौला और खैरना की कोसी नदी में रविवार शाम डूबे चार में से दो युवकों का अभी तक पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ और पुलिस सुबह से कोसी नदी में डूबे संजय पांडे और गौला नदी डूबे सुधीर की तलाश कर रही है। दोनों जगह दो के शव रविवार को बरामद हो गए थे।

गौला नदी में दो दोस्त बहे

वेलेजली लाज हल्द्वानी निवासी 16 वर्षीय युवराज जोशी पुत्र स्व. हरीश जोशी व 17 वर्षीय सुधीर उर्फ गोलू पुत्र राजू गौड़ रविवार को अपराह्न तीन बजे चित्रशिला घाट रानीबाग के पास गौला नदी में पांच दोस्तों के साथ नहाने गए थे। युवराज व सुधीर नहाने के लिए नदी में घुसे तो तेज बहाव में बह गए।

एक का शव बरामद

सूचना पर मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने युवराज को बेहोशी की हालत में बरामद कर बेस अस्पताल भेजा। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सुधीर का पता नहीं चल सका है। सोमवार सुबह से नदी में उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।

कोसी नदी में बहे दो दोस्त

भारतीय वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में तैनात राजस्थान निवासी रवि कुमार यादव (25) और खुर्द थराली तहसील ग्वालदम चमोली (गढ़वाल) निवासी संजय पांडे (21) अपने कुछ साथियों संग रविवार को घूमने नैनीताल जिले के रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान (ताड़ीखेत ब्लाक) क्षेत्र पहुंचे।

घूमने के दौरान रवि और संजय नहाने के लिए कोसी नदी में उतर गए और दोनों तेज बहाव में बहते चले गए। रवि कुमार यादव का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि संजय पांडे की तलाश जारी है।

See also  गुजरात ATS ने 20 करोड़ की हेरोइन के साथ अफगान नागरिक को किया गिरफ्तार

दोस्त को बचाने में गई रवि की जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी में नहाने के दौरान संजय पांडे कोसी के उफान में बहने लगा। बचाव के लिए आवाज लगाने पर साथी रवि यादव उसे बचाने के लिए तेज बहाव की ओर बढ़ गया। पलक झपकते ही दोनों कोसी की लहरों में ओझल हो गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...