Home Breaking News केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बताया दो कौड़ी का आदमी तो राकेश टिकैत ने भी उगली आग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बताया दो कौड़ी का आदमी तो राकेश टिकैत ने भी उगली आग

Share
Share

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) अपने विवादित बयान को लेकर फिर से चर्चा में हैं.उन्होंने किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को दो कौड़ी का आदमी बताया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Rakesh Tikait) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. अब अजय मिश्रा टेनी के बयान पर राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है.

किसान नेता ने मंत्री के विवादित बयान पर कहा, “जिसका लड़का जेल में बंद हो, हत्या का मुकदमा दर्ज हो, 50 हजार आदमी उनके घर के बाहर बैठे हों तो उसे कुछ न कुछ तो कहने की आजादी देश में है. लड़का जेल में है और उसके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. जो कुछ उसने कहा उसे कह लेने दो. हम तो जो कुछ हैं किसानों और जनता के लिए हैं. हमने कहा कि 50 हजार आदमी इतने दिनों तक वहां रहे तो वो आदमी भी कुछ कहेगा ही.”

कब तक जारी रहेगा आंदोलन?
राकेश टिकैत ने कहा, “हम लोग खेत में काम करने वाले और छोटे आदमी हैं. हमें इन विवादों में नहीं पड़ना है. हमारा अगला जमावड़ा लखीमपुर खीरी में होगा. ये आंदोलन जारी रहेगा जब तक हमारे लोग नहीं छुटेंगे और अजय मिश्रा टेनी जेल नहीं जाएगा. ये 320बी का मुजरिम है. जबतक ये जेल नहीं जाएगा हमारा आंदोलन पूरे देश में जारी रहेगा.”

उन्होंने कहा, “किसी की जुबान को हम बंद नहीं कर सकते हैं. कौन क्या कह रहा है इसपर हमको नहीं जाना है. ये तो बड़े आदमी हैं और हम तो छोटे आदमी हैं. बड़े आदमी हरकत करते हैं, इनके लड़कों पर आठ लोगों की हत्या का मुकदमा है. लड़का एक साल से जेल में है तो आदमी कुछ न कुछ तो कहेगा ही. हम जो काम करते हैं वो धरातल पर करते हैं.”

See also  जंतर-मंतर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग गिराई, हिरासत में कई किसान

राकेश टिकैत ने कहा, “हमने किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी में करके दिखाया है. उनके क्षेत्र में करीब 50 हजार आदमी थे. वहां के दुकानदार तक कहते थे कि ये धरना तो लंबा चलना चाहिए. हम इस तरह की चीजों में नहीं जाते हैं, जो खराब आदमी होते हैं वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं.”

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यात्रा मार्ग पर 25 स्थानों पर मिल रही ई चार्जिंग की सुविधा

श्रीनगर। चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, प्रदेश सरकार ने इस...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

चारधाम यात्रियों की संख्या में हो रहा है इजाफा- महाराज

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा, 30 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

नोएडा। प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर...