Home Breaking News नोएडा के श्रीकांत त्यागी केस में आ गया अब नया ट्विस्ट, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के श्रीकांत त्यागी केस में आ गया अब नया ट्विस्ट, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

Share
Share

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल में बंद आरोपित श्रीकांत त्यागी में सुनवाई के दौरान अजब मांग की है। उससे अपनी जान को खतरा बयाया है। लोग हैरत जता रहे हैं कि जिससे ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के 5000 लोग खौफ खाते थे, वह अपनी जान का खतरा बता रहा है।

दरअसल, श्रीकांत त्यागी ने सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेशी के दौरान खुद की जान का खतरा बताया है। इसके साथ-साथ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर श्रीकांत त्यागी ने अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की है। जेल प्रशासन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को श्रीकांत त्यागी की नई मांग से अवगत करा दिया है।

श्रीकांत ने तर्क दिया है कि उसका मामला मीडिया के जरिये जगह-जगह चर्चित हो चुका है। उसके कोर्ट में पहुंचने पर भीड़ एकत्रित हो सकती है  और उसे नुकसान पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी है। फिलहाल वह एक मामले में कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

महिला से अभद्रता मामले में श्रीकांत न्यायालय में पेश

महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की न्यायिक हिरासत सोमवार को पूरी हो गई। इसके बाद श्रीकांत को न्यायालय में पेश किया गया। भारी सुरक्षा के बीच श्रीकांत न्यायालय पहुंचा। 2017 के एक मामले में भी उसकी पेशी हुई। पेशी के बाद श्रीकांत को वापस जेल भेज दिया गया। श्रीकांत की जमानत के लिए उसके वकील ने दो बार अर्जी लगाई थी, लेकिन अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। पांच अगस्त को ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी निवासी महिला से श्रीकांत त्यागी ने अभद्रता की थी। उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।

See also  यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान संपन्न

सोमवार को श्रीकांत को वर्ष 2007 के मामले और गैंगस्टर एक्ट के केस में कोर्ट में पेश किया गया। पुलिसकर्मी उसे कोर्ट के पीछे के रास्ते से लेकर पहुंचे। गैंगस्टर केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के कारण उसे न्यायालय में पेश किया गया। श्रीकांत को फिर से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी पर फेज-3 थाने में वर्ष 2007 में दर्ज किए गए केस में गिरफ्तारी नहीं होने व कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। इस मामले में श्रीकांत को न्यायालय में पेश होना था, लेकिन श्रीकांत ने खतरा बताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...